- टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया
- मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने लिए 3 विकेट
- भारत ने विश्व कप में लगातार 6 मैच जीते
Sports cricket ind vs eng in lucknow icc world cup 2023 match between india and england: digi desk/BHN/लखनऊ/ भारत ने विश्व कप 2023 में छठी जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने विश्व कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद पटखनी दी है। टीम आखिरी बार 2003 में 82 रन से जीती थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 229 रन बनाए। 230 रन को चेज करने उतरी इंग्लैंड टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत ने 100 रनों से जीता मैच
230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम शुरुआत से लड़खड़ाती नजर आई। टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। लियम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट झटके।
शमी ने रशीद को किया बोल्ड
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को 9वां झटका दिया। उन्होंने आदिल रशीद को बोल्ड किया। रशीद 13 रन बनाकर आउट हुए। इस विश्व कप में पहली बार भारत ने पहले बल्लेबाजी की और टीम इंडिया इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इस मैच में भारत को हार्दिक पांड्या की कमी खली। वह चोट के चलते टीम से बाहर हैं और भारतीय टीम संतुलित नहीं है। हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। वह सिर्फ तीन गेंद करने के बाद चोटिल हो गए थे। हालांकि, भारत ने वह मैच आसानी से अपने नाम किया। भारत का अगला मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इस मैदान में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और भारत तीन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरा। शमी ने पांच विकेट लिए और भारत ने चार विकेट से मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी और यहां भारत मुश्किल में फंस गया।
शमी ने पूरी की हार्दिक की कमी
भारतीय टीम ने यह मैच जीतकर साबित कर दिया कि हमेशा टीम का संतुलन जरूर नहीं होता है। अगर आपके पास 11 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपना किरदार पता है और वह अपने किरदार को निभाने की काबीलियत रखते हैं तो आपको जीत हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। इस मैच में हार्दिक नहीं थे और भारत के रन कम बने, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के लिए 230 रन का लक्ष्य पहाड़ बना दिया। भारत यह मैच 100 रन से जीतने में सफल रहा। हार्दिक के नहीं होने से भारत ने जितने रन कम बनाए थे। शमी ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड को उसके आधे रन भी नहीं बनाने दिए। बुमराह और शमी की जोड़ी ने पावरप्ले के अंदर ही मैच भारत की तरफ झुका दिया था।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
इस विश्व कप में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही है। अधिकतर मौकों पर यह टीम छोटे स्कोर पर सिमटी है और इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के पास जीत हासिल करने का आसान मौका था। हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई जज्बा नहीं दिखा सके। भारतीय गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने उनकी लय खराब करने की कोशिश नहीं की। न तो किसी बल्लेबाज ने आक्रामकता दिखाई इसी वजह से इंग्लैडं की टीम भारत के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर पाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नहीं बने रन
इस विश्व कप में पहली बार भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने अब तक सभी पांच मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते थे। इस मैच में रोहित और सूर्यकुमार को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया और भारतीय टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। हार्दिक के नहीं खेलने की वजह से टीम की बल्लेबाजी में गहराई भी कम थी और 41वें ओवर में जडेजा के आउट होने के बाद शमी क्रीज पर आ गए थे। ऐसे में टीम इंडिया अंत के 10 ओवरों का फायदा नहीं उठा पाई। 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाने वाला भारत आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 49 रन बना पाया और चार विकेट भी खो दिए।