Friday , July 4 2025
Breaking News

MP Chunav: टिकट वितरण से उपजे विरोध से कांग्रेस चिंतित, असंतोष से भाजपा भी अछूती नहीं

  • मप्र में टिकट वितरण से उपजे विरोध से कांग्रेस चिंतित
  • प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर दीप्ति सिंह के समर्थकों ने जताया विरोध
  • भाजपा से टिकट न मिलने पर गोयल के समर्थक सिंधिया की कार के आगे लेटे

Elections madhya pradesh congress worried over protests arising from mp ticket distribution protest outside kamal nath house: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो बार में कांग्रेस के 229 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। 15 अक्टूबर को पहली सूची जारी होने के बाद से ही टिकट वितरण को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। सेवढ़ा, जावरा, मलहरा, डा.आंबेडकर नगर (महू), खरगापुर, निवाड़ी, सोहागपुर, शुजालपुर, गोविंदपुरा, बैरसिया सहित अन्य सीटों के प्रत्याशियों को लेकर जमकर विरोध हो रहा है।

विरोध से कांग्रेस चिंतित

खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में तो स्थानीय कार्यकर्ता भाजपा से आए दीपक जोशी का जगह-जगह विरोध कर रहे हैं। जावरा में शुक्रवार से ही प्रदर्शन चल रहा है। विरोध से चिंतित कांग्रेस ने स्थिति संभालने के लिए वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है हालांकि कार्यकर्ता प्रत्याशी बदलने से कम पर मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। उधर, भाजपा भी कार्यकर्ताओं के असंतोष से अछूती नहीं है। ग्वालियर, भिंड, जबलपुर, धार, बुरहानपुर, सिंगरौली में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का विरोध हुआ।

सिंधिया के महल के सामने ही धरना

ग्वालियर पूर्व सीट से भाजपा के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल का टिकट कटने का विरोध कर रहे समर्थक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास जयविलास परिसर के अंदर पहुंच गए। समर्थक महल के सामने ही धरना देकर बैठ गए। सिंधिया निकले तो समर्थक उनकी कार से आगे लेट गए। सिंधिया ने सभी को समझाया लेकिन वे अड़े रहे।

फीडबैक के बाद भी असंतोष के स्वर

बता दें, प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया था कि प्रत्याशी चयन को लेकर स्थानीय इकाइयों से फीडबैक लेने के बाद सबसे परामर्श किया गया है लेकिन असंतोष के स्वर जिस तरह तेज हुए, उसकी कल्पना पार्टी पदाधिकारियों को नहीं थी। रविवार को भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र से रविंद्र साहू को प्रत्याशी बनाने के विरोध में दीप्ति सिंह के समर्थकों ने धरना दिया। जावरा से हिम्मत श्रीमाल को टिकट देने के विरोध में डीपी धाकड़ के कई दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।

खरगापुर में अजय यादव ने न्याय यात्रा निकाल दी तो मुरैना से विधायक राकेश मावई स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्रेस के लिए काम नहीं करेंगे। स्थिति को संभालने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला स्वयं कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के फोन के बावजूद महू में अंतरसिंह दरबार ने शक्ति प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने सभी जिला प्रभारियों से कहा है कि वे स्थिति संभालने के लिए संवाद करें और जहां आवश्यकता हो, वहां वरिष्ठ नेताओं से बात भी कराएं।

ग्वालियर में विरोध
उधर, भाजपा में भी कई स्थानों पर प्रत्याशियों को लेकर विरोध सामने आ रहा है। भाजपा भी 228 प्रत्याशी तय कर चुकी है। ग्वालियर में मुन्नालाल गोयल पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। जबलपुर उत्तर-मध्य सीट से अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ ही धक्का-मुक्की कर दी।

चंबल, विंध्य, महाकोसल में विरोध

भिंड विधानसभा सीट पर टिकट नहीं मिलने पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह के समर्थकों ने बड़े नेताओं का पुतला फूंका। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान भी नाराज हैं। रविवार को उन्होंने बुरहानपुर में शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि निमाड़ की जनता के साथ दूसरी बार फरेब हुआ है। वे पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को टिकट दिए जाने से नाराज हैं। विंध्य की सिंगरौली सीट से भाजपा के रामलल्लू वैश्य का टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों में रोष है।

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोतमा नगर में भाजपा की बैठक हुई संपन्न

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोतमा नगर में भाजपा की बैठक हुई संपन्न जल गंगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *