National students raised slogans of jai shri ram in abes college program two including the instigating teacher suspended: digi desk/BHN/गाजियाबाद/ एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार इंडक्शन कार्यक्रम था। कार्यक्रम में छात्र ने स्टेज पर जय श्री राम का नारा लगा दिया। उसके बाद शिक्षिका ने भड़क कर छात्र को स्टेज से नीचे उतार दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया। अब शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने जांच कर दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया।
एबीईएस कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों का इंडक्शन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में एक छात्र स्टेज पर माइक लेकर खड़ा था। इसी दौरान स्टेज के नीचे जय श्री राम का नारा लगा। उसके जवाब में छात्र ने भी जय श्री राम भाइयों कहकर अन्य छात्रों को संबोधित किया। इसी दौरान स्टेज के नीचे खड़ीं एक शिक्षिका भड़क गईं। उन्होंने छात्र को स्टेज से नीचे उतरने को कह दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विरोध के बाद शिक्षिकाओं को किया निलंबित
मामले की जानकारी लगने पर शनिवार की सुबह हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंका चौधरी कार्यकर्ताओं को लेकर एबीईएस कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने वहां छात्रों के साथ मिलकर धरना देना शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन देख कॉलेज प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया। दो शिक्षिकाओं के निलंबन की खबर को सुन हिंदू रक्षा दल ने हनुमान चालीसा का पाठ कर धरने को समाप्त कर दिया।