World general pakistan imran khans party furious over nawaz sharifs return to pakistan pti calls him cowardly fugitive: digi desk/BHN/इस्लामाबाद/ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने पर इमरान खान की पार्टी ने बड़ा हमला बोला है। इमरान खान की पार्टी ने नवाज शरीफ को राष्ट्रीय अपराधी कहा है। पीटीआई ने कहा कि सरकार ने कायर भगोड़े के लिए घर लौटने का इंतजाम कर दिया है। सरकार ने इसी के साथ ही शर्म, विनम्रता, कानून और न्याय को दफन कर दिया।
नवाज शरीफ बीते करीब 4 साल से लंदन में निर्वासित जीवन गुजार रहे थे। कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक जमानत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। माना जा रहा है कि 24 अक्टूबर के बाद नवाज शरीफ को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी, ताकि उनको गिरफ्तारी से बचाया जा सकते। शरीफ लंदन से स्वदेश लौटने से पहले गुरुवार रात दुबई पहुंच गए थे। दुबई में उन्होंने कुछ खास लोगों से मुलाकात की। नवाज चार्टर्ड विमान से 150 लोगों के साथ पाकिस्तान लौटे हैं। नवाज शरीफ के लौटने पर पीटीआई ने कहा कि कायर भगोड़ा न्यायिक शरण के साथ लौट रहा है।