Friday , August 15 2025
Breaking News

BJP Candidate List: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवीं सूची, इन 92 चेहरों पर भरोसा, रैगांव से प्रतिमा, नागौद से नागेन्द्र सिंह, अमरपाटन से रामखिलावन पटेल को टिकट

  • विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी
  • सूची में 92 नाम शामिल
  • 136 प्रत्याशी पूर्व में हो चुके हैं घोषित

Elections madhya pradesh bjp fifth candidate list released for vidhan sabha chunav these faces may be seen in list: digi desk/BHN/इंदौर/ लंबे मंथन के बाद भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में 92 नाम घोषित किए गए हैं। भाजपा ने ज़्यादातर पुराने चेहरों पर दांव लगाया है। बता दें कि भाजपा 136 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इस प्रकार अब तक भाजपा कुल 228 प्रत्‍याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।

पांचवी सूची की खास बातें

  • – विदिशा जिले में गंजबासौदा विधायक लीना जैन और शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह का टिकट कटा। कुरवाई से विधायक हरिसिंह सप्रे दूसरी बार फिर प्रत्याशी बने।
  • – राजगढ़ दोनोंं सिटिंग विधायकों राज्यवर्धन सिंह, कुंवर कोठार के टिकट काटे। चारों जगह पूर्व विधायक उतारे।
  • – त्योंथर के वर्तमान विधायक श्याम लाल द्विवेदी की टिकट कटी, कांग्रेस से आए सिद्धार्थ तिवारी राज को दी गई टिकट।
  • – राजगढ़, नरसिंहगढ मोहन शर्मा, ब्यावरा नारायण सिँह पंवार, राजगढ़ अमरसिंह यादव, सारंगपुर गोतम टेटवाल
  • – सीहोर आष्‍टा से विधानसभा से रघुनाथ मालवीय का टिकट कटा, उनकी जगह जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर को मिला बीजेपी से टिकट।
  • – रीवा में मनगवां विधानसभा से सिटिंग एमएलए पंचू लाल प्रजापति की टिकट कटी, इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति को बनाया प्रत्याशी।

दिल्ली में बैठक के बाद लगी मुहर

प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कोर ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद रहे।

136 प्रत्याशी हो चुके हैं घोषित

भाजपा चार सूचियां जारी कर अब तक 136 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पहली और दूसरी सूची में जहां पार्टी ने 39-39 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था, तो वहीं तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल किया गया। इसके बाद जारी चौथी सूची में 57 नाम घोषित किए गए।

About rishi pandit

Check Also

रतलाम के एएसपी राकेश खाखा और टीआई अय्यूब खान को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

 रतलाम रतलाम जिले के दो पुलिस अधिकारी स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में सम्मानित होंगे। एएसपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *