Friday , November 1 2024
Breaking News

Narmada Express Restart: इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 26 से फिर होगी शुरू

Narmada Express Restart:digi desk/BHN/ रेलवे द्वारा 26 दिसबंर से बिलासपुर और इंदौर के बीच चलने वाली नमर्दा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। काफी दिनों से यात्रियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। रेलवे अधिकारियो के अनुसार कोरोना काल में बंद हुआ ट्रेनों का संचालन अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हर रूट को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अब इंदौर से बिलासपुर ट्रेन शुरू किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल बिलासपुर से सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर निकल कर उसलापुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, होशंगाबाद, भोपाल, मक्सी, उज्जैन, देवास होकर अगले दिन 10.55 बजे इंदौर आएगी।

जबकि ट्रेन संख्या 08233 इंदौर से शाम 4 बजे रवाना होगी और इन्ही स्टेशन पर रूकते हुए अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे बिलासपुर पहुंच जाएगी। अधिकारियों के अनुसार बिलासपुर से इस ट्रेन का संचालन 26 दिसंबर से शुरू होगा। जबकि इंदौर से इसका संचालन 27 दिसंबर से शुरू होगा। इस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन होगा।

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा लगातार ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। वही आइआरसीटीसी द्वारा भी अपनी रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रामायण यात्रा ट्रेन 26 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी। ट्रेन इन्दौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत श्रीहिरदारामनगर (बैरागढ़), विदिशा, गंजबासोदा, बीना एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर एवं चित्रकूट का भ्रमण कराने हेतु रवाना होगी एवं जिसका यात्रा खर्च 5,670 रुपये स्लीपर श्रेणी एवं 6,930 रुपये 3 एसी के लिए प्रति व्यक्ति किराया है। यात्रा अवधि 5 रातें 6 दिन रहेगी। इस रामायण यात्रा में यात्रियों को दर्शनीय व पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा इस टूर में यात्रियों को धर्मशाला या डोरमेट्री मे ठहराने की व्यवस्था, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा भ्रमण आदि सुविधाएं भी प्राप्त होगी।

 

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में बम! अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

 इंदौर एअर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *