Friday , September 20 2024
Breaking News

Mumbai: ट्रेन के पांच डिब्बों में लगी भीषण आग, यात्रियों ने उतरकर बचाई जान

National massive fire broke out in five coaches of demu train passengers saved their lives by alighting: digi desk/BHN/महाराष्ट्र/ दोपहर 3 बजे अहमदनगर और नारायणपुर स्टेशनों के बीच डेमू ट्रेन में आग लग गई। डेमू ट्रेन के पांचों डिब्बे आग लगने से खाक हो गए। हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि जलते डिब्बे में कोई व्यक्ति नहीं था। रेलवे अधिकारियों ने अग्निशामकों को बुलाया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन आष्टी स्टेशन से निकलकर अहमदनगर की ओर बढ़ रही थी। दोपहर करीब तीन बजे गार्ड-साइड ब्रेक वैन सहित चार डिब्बों में भयानक आग लग गई। आग देखकर डिब्बों में सवार यात्री सुरक्षित निकलकर उतर गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का काम किया।

डेमू ट्रेन

डेमू की फुल फॉर्म डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट होती है। यह ऑनबॉर्ड डीजल इंजन से संचालित होती है। यह एक मल्टीपल यूनिट ट्रेन है। डेमू ट्रेनों को अलग इंजन की जरूरत नहीं होती है, क्यों कि इंजन एक डिब्बे में ही लगा होता है।

About rishi pandit

Check Also

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी

कटरा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *