सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ ब्रिटेन में कोरोना वायरस के म्यूटेट होने की खबरों ने देश प्रदेश के साथ-साथ विंध्य के लोगों को भी चिंता में डाल दिया है। कोरोना के इस नये स्वरूप ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान ने लोगों को थोड़ा सांत्वना जरूर दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना म्यूटेट होकर 70 प्रतिशत तक खतरनाक हो सकता है लेकिन इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। लोगो पहले ही कोरोना वायरस को लेकर हैरान परेशान हैं ऐसे में इसके म्यूटेट होकर और खतरनाक होने की एडवाइजरी ने लोगों की पेशानी पर बल डाल दिये हैं। कोरोना के चलते पहले ही 7 महीने का लाकडाउन बर्दाश्त कर चुके लोग इस बात से फिर आशंकित हैं कि अगर म्यूटेटेड कोरोना ने तेजी से पांव पसारे तो हालात एक बार फिर खराब हो सकते हैं। ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को रद्द करने के सरकार के फैसले से लोगों की चिंता फिर बढ़ गयी है।
दूसरी तरफ जिले में कोरोना के रोजाना नये मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए आंकड़ों पर भरोसा करें तो 18 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं। मौसम में बदलाव भी कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।
जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस के 18 नए मरीज प्राप्त हुए तथा 12 मरीज स्वस्थ्य हुए। अब तक कुल 3140 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 2970 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 129 है।