- इजरायल-हमास जंग का आज नौवां दिन
- गाजा पट्टी में इजरायल सेना के हमले जारी
- जंग का दायरा बढ़ने की आशंका
National asaduddin owaisi in israel hamas war latest visuals from gaza strip: digi desk/BHN/ तेल अवीव/हैदराबाद/ इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। दिन ब दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं और जंग का दायरा बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। इजरायल की सेना गाजा पट्टी (Gaza Strip) में घुस गई है। यहां बड़ा संकट मंडरा रहा है, क्योंकि हमास के आतंकियों की हरकत की सजा आम लोगों को भुगतना पड़ रही है।
ओवैसी ने कहा – गाजा में हो रहा अत्याचार, पूरी दुनिया चुप
इस बीच, भारत में AIMIM पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जंग के लिए इजरायल को दोषी ठहराया। ओवैसी ने बीती रात एक सभा में कहा कि गाजा के गरीबों की जान खतरे में है और पूरी दुनिया तमाशा देख रही है। उन्होंने मीडिया को कोसा और कहा कि एकतरफा कवरेज किया जा रहा है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान करार दिया।
ऑपरेशन अजय जारी, चौथे फ्लाइट दिल्ली पहुंची
इस बीच, इजरायल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने को भारत सरकार का ऑपरेशन अजय जारी है। रविवार सुबह इजराइल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची। इस दौरान यात्रियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और सरकार का धन्यवाद दिया।