सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शारदेय नवरात्रि पर्व के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पमरे से गुजरने वली 15 जोड़ी गाडिय़ों का मैहर स्टेशन पर 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक 5 मिनट का हाल्ट दिया गया है।
इन गाडिय़ों का स्टापेज
जिन सवारी गाडियों का स्टापेज रेलवे प्रशासन द्वारा मैहर में दिया गया है उनमें गाडी संख्या नाम 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 1266/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 1051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045/11046कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 18205/18206 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रांची लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस, 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस शामिल हैं।
प्रशासन द्वारा मेले की तैयारी पूरी
मैहर के मां शारदा धाम में नवरात्रि मेले को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. शारदा धाम में नवरात्र मेले का आयोजन 15 अक्टूबर से होने जा रहा है। नवरात्र मेले में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन मां के दरबार में दर्शन करने आते हैं। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन से भी मेले पर नजर रखी जाएगी।इसके साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।