Wednesday , July 3 2024
Breaking News

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, 22 तक जेल में रहना होगा

मुंबई .सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में ड्रग्स का मोड़ आने के बाद बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को इनकी जमानत पर सुनवाई हुई, जिसे खारिज कर दिया गया। Rhea Chakraborty ही नहीं, उसके भाई शौविक समेत अन्य आरोपियों को भी बेल नहीं मिली है। Rhea Chakraborty अभी मुंबई की भायखला जेल में कैद है और 22 सितंबर तक यहीं रहना होगा। माना जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 27A के कारण आरोपियों को जमानत नहीं मिली। इस कानून के तहत 10 साल की सजा का प्रावधान है और ऐसे आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती है।

इससे पहले केस में मुंबई सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार की सुनवाई के दौरान NCB के वकील ने कहा था कि Rhea Chakraborty को अभी जमानत देना उचित नहीं होगा क्योंकि मामले की जांच जारी है। Rhea Chakraborty से हुई पूछताछ के आधार पर ही जांच आगे बढ़ रही है। रिया एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा रही है।

उधर Rhea Chakraborty के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था कि NCB की हिरासत के दौरान Rhea Chakraborty को दोष स्वीकारोक्ति वाला बयान देने को मजबूर किया गया था, जिसे वो वापस लेती हैं। Rhea Chakraborty और शौविक के अलावा सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्दुल बासित की जमानत पर कोर्ट का फैसला आएगा। इन सभी की ओर से कहा जा रहा है कि वे जांच में पुलिस और एनसीबी का पूरा सहयोग करेंगे तथा जब बुलाया जाएगा, तब उपस्थिति हो जाएंगे, इसलिए जमानत दे दी जाए।

About rishi pandit

Check Also

अमरनाथ यात्रा चार दिन में 74 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये

जम्मू  कश्मीर में अमरनाथ मंदिर में पिछले चार दिनों में 74 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *