National general strong earthquake tremors felt in 4 states including bengal assam intensity was 5.2on richter scale: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ असम व मेघालय समेत देश के 4 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी धरती हिली थी। मेघायल में भूकंप 5.2 तीव्रता के रिक्टर स्केल से आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार मेघालय में भूकंप के झटके 6.15 बजे आया है।
भूकंप के झटके नॉर्थ बंगाल में भी महसूस हुए हैं। सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप के झटके लगे हैं। गांधी जयंती की छुट्टी की वजह से लोग घर पर मौजूद थे। भूकंप के झटके लगने पर लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई। लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश करने लगे। दार्जिलिंग की पहाड़ियों में भूकंप झटके महसूस हुए हैं।