सीएमएचओ ने थमाया नोटिस, बैठाई जांच
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में इन दिनों चिकित्सकीय व्यवस्था बुरी तरह से बेपटरी है। आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। वहीं शनिवार को जिला अस्पताल के मैदान में कचरे के ढेर में एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद घोर लापरवाही के मामले पर सीएमएचओ डां एलके तिवारी ने स्टाफ नर्स रमा मिश्रा को शोकाज जारी कर जवाब मांगा है। बताया गया कि प्रसूता जब गायनिक वार्ड में पहुंची और भर्ती होने की बात कही उसी वक्त वहां पदस्थ स्टाफ नर्स रमा मिश्रा ने चेकअप के लिए उसे भेज दिया। प्रसूूता वहां पहुंच पाती इसे पहले वह मैदान में गई तभी कचरे के ढेर में डिलेवरी हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में उसे भर्ती किया गया और बच्चे का उपचार भी प्रारंभ किया गया।
जवाहर नगर निवासी है महिला
मिली जानकारी के अनुसार महिला रोशनी कुशवहा पति नीरज कुशवाहा जवाहर नगर गली. 5 शनिवार की सुबह 10 बजे जिला अस्पताल पहुंची और ओपीडी पर्ची लेकर भर्ती होने के लिए गायनिक वार्ड में पहुंची, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ रमा मिश्रा ने महिला को भर्ती न करने की बजाय लापरवाही का परिचय दिया। जिसके चलते महिला की कचरे के ढ़ेर में डिलेवरी हो गई।
घोर लापरवाही आई सामने
सीएमएचओ डां एलके तिवारी ने स्टाफ नर्स रमा मिश्रा को शोकाज जारी कर कहा कि रोशनी कुशवाहा प्रसूता ओपीडी पर्ची लेकर वार्ड में भर्ती होने आई थी। आपके द्वारा प्रसूता को भर्ती न कर चेकअप हेतु कहा गया। जिला अस्पताल परिसर में प्रसूता का अचानक प्रसव वेदन उपरांत प्रसव हो गया। प्रसूता गंभीर हालात में होते हुये आपके द्वारा भर्ती न कर चेकअप कराने हेतु कहा गया। आपका यह कृत्य शासकीय सेवा शर्तों एवं म.प्र. सिविल सेवा नियम 1965 नियम 3 के उपनियम एक के खंड (1) (2) (3) के अनुरूप न होकर कदाचरण के श्रेणी में आता है तथा उक्त नियम का पालन न कर कार्य के प्रति सनिष्ठ एवं कर्तव्य परायण न रहते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही के भागी बन गये है। लिहाजा 3 दिवस के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करें।
डां सुनील पाण्डेय करेगें जांच
उक्त मामले की जांच सीएमएचओ ने डां सुनील पाण्डेय को सौपी है। जिसमें कहा गया है कि घटना की विस्तृत जाँच कर प्रतिवेदन अपने स्पस्ट अभिमत एवं ड्यूटी में उपस्थित समस्त स्टाफ के बयान सहित 2 कार्य दिवसों में सिविल सर्जन द्वारा भेजना सुनिश्चित करें।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है, हमने स्टाफ नर्स रमा मिश्रा को नोटिस जारी की है। वहीं जांच टीम भी बनाई गई है। तय समय पर जवाब देने और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
डां एलके तिवारी, सीएमएचओ