Thursday , May 16 2024
Breaking News

भ्रष्टाचार पर भड़के पूर्व विधायक, बोले- क्या कर रहे हैं नौजवान सरपंच, क्यों दे रहे कमीशन, हम तो सीधे मार देते थे

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायतों में चल रहे भ्रष्टाचार पर सतना जिले के नागौद क्षेत्र से विधायक रहे कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह के एक भाषण ने सरकारी अमले में खलबली मचा दी है। सार्वजनिक मंच से दिए गए उनके भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने अनुभव शेयर करते हुए इशारों में कमीशन के बजाय पिटाई की प्रेरणा देते सुने जा रहे हैं। शनिवार को नागौद के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह सरपंच संघ के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे। पूर्व विधायक ने जब माइक थामा और उन्होंने सरपंचों को संबोधित करना शुरू किया तो बातों ही बातों में उनके बोल बिगड़ गए। अपनी सियासत के पुराने दौर का जिक्र करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि, उन्हें समझ मे नहीं आता कि सरपंच कमीशन क्यों देते हैं? नौजवान सरपंच आखिर क्या कर रहे हैं। जब हमारा दौर था तब हम तो सीधे मार देते थे। हमने कभी किसी की न तो बर्दाश्त की न मनमानी चलने दी। चाहे वो सीईओ रहा हो चाहे ओवरसियर। सरकार की गरज हो तो काम कराए न हो तो न कराए लेकिन हमने कभी एक रुपए कमीशन नहीं दिया।

उन्होंने सरपंचों से सवाल किया कि आखिर इतना डरते क्यों हैं ? अगर 5 परसेंट सीईओ, 5 परसेंट इंजीनियर, 5 प्रतिशत रोजगार सहायक और 5 परसेंट सचिव ले रहा है तो काम कितने का और क्या कर रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि कभी सरपंचों के पास खूब अधिकार होते थे लेकिन आज कुछ नहीं है। पंचायतों के एओआर भी PWD के एसओआर की तरह ही थे लेकिन अब तो 20 साल से पता ही नहीं कि किन दरों पर पंचायतों में काम हो रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

जतारा पुलिस ने कीमती 1 लाख 35 हजार की 342 लीटर शराब की जब्त

सागर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *