National nia raids many places in tamil nadu and telangana regarding isis terrorist group: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंधित लोगों पर तेलंगाना और तमिलनाडु में 31 स्थानों पर रेड की है। एनआईए को जानकारी मिली थी की कि यहां आईएसआईएस के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। एनआईए को इन स्थानों से आपत्तिजनक किताबें, डिजिटल डिवाइस, डाक्यूमेंट और 18 हजार से ज्यादा अमेरिकी डालर और 60 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
लैपटाप और हार्ड डिस्क की जांच जारी
एनआईए ने आतंकियों की भर्ती कर रहे आरोपितों के पास से लैपटाप, हार्ड डिस्क और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। इसमें लैपटाप और हार्ड डिस्क की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक देश में आईएसआईएस द्वारा चलाए जा रहे युवाओं के भर्ती अभियान पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। इसमें कोयंबटूर, चेन्नई और तेनकासी, हैदराबाद में कई स्थानों पर कार्रवाई की गई है।
देश में दिया जा रहा कट्टरपंथ को बढ़ावा
जांच में यह बात सामने आई है कि आतंकी संगठन से जुड़े एजेंट यहां अरबी भाषा पढ़ा रहे थे। इसी में वे लोगों को आतंकी संगठन के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसके लिए वे वाट्सएप, सोशल मीडिया और टेलीग्राम के जरिए भी लोगों को जोड़ रहे थे।
आईएसआईएस के एजेंट इसके लिए युवाओं को चुन रहे थे। इसी तरह के मामला पहले भी सामने आया था जब कोयंबटूर में एक कार में 23 अक्टूबर 2022 को धमाका हुआ था।