Sunday , November 24 2024
Breaking News

Indore: 24 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन में 200 से ज्यादा लोगों की बचाई जान

Madhya pradesh indore heavy rain in indore more than 200 peoples lives saved in 24 hour rescue operation: digi desk/BHN/इंदौर/ इंदौर में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलजमाव हो गया। वहीं जिले के अन्य इलाकों में राहत कार्य के लिए एसडीइआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। इंदौर कलेक्टर शुक्रवार रात से ही निगम कंट्रोल रूम में पहुंचकर जलजमाव की स्थिति का आकलन करते रहे। वहीं शनिवार को दिन में भी जिला प्रशासन की टीम के साथ वे मैदान में राहत कार्य के लिए उतरे और करीब 201 लोगों की जान बचाई गई।

एसडीइआरएफ के 45 जवान, होमगार्ड के 70 जवान व सिविल डिफेंस के 30 वालेटियर जुटे। सांवेर क्षेत्र में एसडीईआरएफ, होमगार्ड व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्वाला गांव में पहुंचकर गर्भवती का सुरक्षित प्रसव करवाया। बेटमा के कलारिया में टापू पर फंसे 21 लोगों को एक मोटर बोट के माध्यम से रेस्क्यू कर निकाला। बारि के पानी से टापू का मृदा का कटाव हो रहा था। तीन घंटे के मशक्कत में 21 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

घरों में घुसा पानी, पलंग पर बैठकर महिलाओं ने बनाया भोजन

शनिवार को इंदौर की निचली बस्तियों में जल जमाव हो गया। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। पीपल्याराव क्षेत्र में एकता नगर में तो सड़क पर पानी इस कदर भर गया कि लोगों को वाहन निकालने में भी परेशानी हुई। इस क्षेत्र में जीतनगर के भी कई घरों में पानी भरा। एकता नगर में पानी की टंकी के पास रहने वाले जगदीश जगदाले के घर में शुक्रवार रात 12 बजे से ही पानी भरने लगा था। उनके परिवार के कुछ सदस्य मूसाखेड़ी में रिश्तेदार के घर रहने के लिए गए। जगदीश ने बताया कि तीन साल बाद इस क्षेत्र में इतना पानी देख रहा हूं। बारिश के कारण घर का सामान भी गीला हुआ और घर में खाना भी नहीं बन पाया। एकता नगर में रहने वाली शन्नो बाई ने बताया कि घर में पानी आने के कारण काफी परेशानी हो रही है। पलंग पर बैठकर आटा गूंथ रही हूं और जैसे-तैसे किचन में पानी में खड़े होकर खाना बनाना मजबूरी है। इस क्षेत्र के कई घरों में पानी भरने के बाद भी नगर निगम की टीम मदद के लिए नहीं पहुंची।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *