Saturday , November 23 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का 17 सितंबर को होगा शुभारंभ


मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना शुभारंभ


    भोपाल/सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 सितंबर को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ करेंगे।  इस अवसर पर जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर एनआईसी कक्ष में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, प्रतिष्ठित नागरिकों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रतिष्ठित नागरिकों और ग्रामीण जनों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन सभी जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत के कार्यक्रम स्थलों पर देखा तथा सुना जाएगा। कार्यक्रम दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब तथा वेबकास्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा।

निर्वाचन व्यय लेखा संधारण हेतु दरों के निर्धारण संबंधी बैठक संपन्न


विधानसभा आम चुनाव 2023 निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने दरों के निर्धारण के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
    अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 में निर्धारित दरों के आइटम वार सूची पर चर्चा कर पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि अनुसार वर्तमान प्रचलित दरों पर आइटमो के रेट निर्धारित किये गये। इस मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर एपी द्विवेदी, एसके गुप्ता, आरएन खरे, व्यय लेखा टीम के नोडल और सहायक नोडल अधिकारी, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह सहित साबिर खान, डॉ. अमित सिंह, राजाराम भारती, रमाकांत गौतम एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बीएलओ एप्प में सर्वे का कार्य का प्रशिक्षण 18 सितंबर को

विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए बीएलओ ऐप में हाउस टू हाउस सर्वे के बारे में प्रशिक्षण देने 18 सितंबर को दोपहर 1 से 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा से 3-3 व्यक्तियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
      अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उनके विधानसभा क्षेत्र से बेहतर तकनीकी ज्ञान वाले 2-2 बीएलओ और एक-एक सहायक प्रोग्रामर, ऑपरेटर, मास्टर ट्रेनर में से कोई एक को मिलाकर प्रत्येक विधानसभा से 3-3 व्यक्तियों को जिला कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंस में प्रशिक्षित होकर यह मास्टर ट्रेनर अपनी विधानसभा के सभी बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसके बाद 20 सितंबर से 30 सितंबर के बीच सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में हाउस टू हाउस सर्वे का काम पूरा करेंगे।

भोजन एवं स्वल्पाहार उपलब्ध कराये जाने हेतु ई-निविदा 23 सितम्बर तक

जिले की विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 में भोजन एवं स्वल्पाहार उपलब्ध कराये जाने हेतु ई-निविदा 23 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा की जा सकती है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त निविदायें 25 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे गठित समिति के द्वारा खोली जावेगी। बेवसाइट में निविदा 16 सितम्बर 2023 से उपलब्ध होगी। संबंधी समस्त जानकारी MPE-Tender पर देखी जा सकती है।

About rishi pandit

Check Also

हिंदू एकता पदयात्रा में बागेश्वर बाबा के पैरों में पड़े छाले, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल

 छतरपुर.  सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *