Madhya pradesh bhopal opposition alliance india bhopal rally cancelled cm shivraj said he was afraid of public anger: digi desk/BHN/भोपाल/ राजधानी भोपाल में होने वाली विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) की रैली रद्द होने पर सीए शिवराज ने एक बार फिर विपक्ष पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि “इन्होंने जो सनातन धर्म का अपमान किया है, उससे देश व मध्य प्रदेश की जनता के मन में रोष है, इनको डर था कि वह रोष कहीं प्रकट न हो जाए , इसलिए गठबंधन की एमपी में रैली ही निरस्त कर दी।”
सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं
एमपी सीएम ने कहा कि ये लोगों का गुस्सा है। हमारे जीवन मूल्य, हमारी परंपराएं, हमारे महापुरुष सबका अपमान किया है। सनातन धर्म का अपमान किया गया और उसे डेंगू और मलेरिया कहा गया। मध्य प्रदेश की जनता सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाएगी…INDI को समझना होगा कि उन्होंने हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के लोग गुस्से में हैं और वे (I.N.D.I.A गठबंधन) डरे हुए हैं. इसलिए उन्होंने अपनी रैली रद्द कर दी। सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं में ही एका नहीं है, इनके यहां लट्ठम लट्ठ मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी एकजुट है और हम एक बड़े लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं।
विपक्ष ने महारैली की कैंसिल
इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया को बताया कि भोपाल में होने वाली I.N.D.I.A की रैली फिलहाल कैंसिल हो गई है। इससे पहले एमपी चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा था कि रैली कब और कहां होगी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही बैठक के बाद तय करेंगे। अभी रैली पर कुछ तय नहीं हुआ है।