- पश्चिमी राजस्थान, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश के आसार
- दिल्ली-एनसीआर में भी तीन दिन जारी रहेगी बारिश
- पश्चिमी मध्य प्रदेश में जारी है भारी बारिश का दौर
National general imd heavy rain alert heavy rain alert in madhya pradesh gujarat and rajasthan: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश के कई हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। उधर उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मध्य प्रदेश में बना है कम दबाव का क्षेत्र
पश्चिमी मध्य प्रदेशपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह गुजरात के उत्तरी इलाकों और राजस्थान के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र ओर आगे बढ़ रहा है। पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन सहित आस-पास के जिलों में तेज बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही अन्य नदियां भी उफान पर आ गई हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन होगी बारिश
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को शुरु हुई बारिश से मौसम में ठंड़क घुल गई और लोगों को राहत महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक यहां तेज बारिश हो सकती है। इससे यहां तापमान और गिरेगा।
चेन्नई में भी जारी है बारिश
तमिलनाडु में चेन्नई सहित कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार यहां अगले सात दिनों तक बारिश का जारी रहेगी।
गुजरात को लेकर जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात में तेज बारिश का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि 18 सितंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं इसके बाद 19 सितंबर को गुजरात में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट भी दिया है। इसमें कच्छ व सौराष्ट्र के क्षेत्रों में तेज बारिश का अनुमान है।