Wednesday , January 15 2025
Breaking News

MP: तवा बांध के 13 गेट 9 फीट ऊंचाई तक खोले गए, नर्मदा में पानी बढ़ने से बाढ़ का खतरा

Madhya pradesh itarsi tawa dam13 gates were opened up to 9 feet height danger of flood due to increase in water in narmada river: digi desk/BHN/इटारसी/ कैचमेंट एरिए में हो रही भारी वर्षा एवं तेजी से बढ़ रहे इनफ्लो की वजह से तवा बांध के सभी 13 गेट 9-9 फीट तक खोल दिए गए हैं।

बांध से पानी तवा नदी में

बांध से करीब 2 लाख 681 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। यह पानी 8-10 घंटे में नर्मदा नदी तक पहुंचेगा, इससे नर्मदा नदी किनारे तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा हो सकता है। तवा प्रबंधन ने नियंत्रण कक्ष एवं जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। हालात को देखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बाढ़ राहत एवं बचाव की तैयारियां पूरी रखने को कहा है।

जबलपुर क्षेत्र में भी भारी वर्षा

जबलपुर क्षेत्र में भी भारी वर्षा के कारण बरगी बांध से पानी छोड़ा जा रहा है, नर्मदा किनारे तभी बाढ़ आती है, जब दोनों बांधों से एक साथ पानी छोड़ा जाता है।

तवा बांध एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि वर्तमान में बांध में 2250000 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है, लगातार इनफ्लो बढ़ने के कारण शुक्रवार सुबह से लगातार बांध के गेट खोलकर ऊंचाई ओर गेटों की संख्या बढ़ती चली गई। 15 सितंबर का गवर्निंग लेबल पार हो चुका है।

तवा बांध के कैचमेंट एरिया में 17.80 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। बांध का जलस्तर 1166 यानि जलभराव का 100 फीसद लबालब होने के कारण अब बांध में पानी रोकना मुश्किल हो रहा है, इसी वजह से बांध के सभी गेट खोलना पड़ा।

महाकौशल क्षेत्र में भारी वर्षा

अधिकारियों के अनुसार महाकौशल क्षेत्र में जारी तेज वर्षा के कारण बरगी बांध का जलस्तर 422.85 मीटर है, जो जलभराव से अधिक है। बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले 48 घंटे के भीतर 79 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई है।

इस बांध से अभी 7 गेट से 1092 क्यूमेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। शाम 5 बजे 3288 क्यूमेक पानी की निकासी 13 गेट से की जाएगी, इन गेटों को 1.65 मीटर ऊंचाई तक खोला जाएगा। बरगी प्रबंधन ने नर्मदा घाटों से दूर रहने को कहा है।

ऐसे बढ़ती गई ऊंचाई और गेट की संख्या

शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तवा बांध के 5 गेट खोले गए थे, दोपहर में इन्हें बढ़ाकर 9 गेट 8 फीट तक किया गया। बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा 1 लाख 24 हजार 632 क्यूसेक रही।

1 लाख 17 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा

दरअसल बैतूल जिले के सारणी स्थित सतपुड़ा बांध के गेट खोलकर यहां से 1 लाख 17 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा गया, यह पानी भी 8-10 घंटे में बांध के कैचमेंट एरिया में आएगा।

आगामी 48 घंटे में भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग की आगामी 48 घंटे में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए तवा बांध में जल भराव नियंत्रण का पालन किया जा रहा है। निर्धारित जलस्तर 1166 फीट से अधिक पानी तवा बांध में जमा न हो, इसे लेकर शुक्रवार को ही बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया गया। जारी मानसून में तीन दिन पहले तवा बांध लबालब होने के बाद 14 घंटे लगातार बांध के गेट खोले गए थे।

About rishi pandit

Check Also

मंदसौर में मिली ड्रग्स की फैक्ट्री, संतरे के बगीचे में तैयार हो रहा था नशा

मंदसौर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक सुनसान इलाके में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *