National general muzaffarpur boat carrying 30 children going to school capsized in bagmati river more than 12 drowned: digi desk/BHN/मुजफ्फरपुर/ बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। यहां स्कूल से लौट रहे बच्चों को नदी पार करवा रही नाव पलट गई। नाव में कुल 33 बच्चे सवार थे। अब तक 12 के डूबने की सूचना है। कुछ बच्चों को बचा लिया गया है। बारिश के कारण नदी उफान पर है। बच्चों की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है।
एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट पर हादसा हुआ है। जिन परिवारों के बच्चे नाव पर सवार थे, उनकी हालत खराब है।
स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य चलाया गया है। लोगों का कहना है कि नाव की क्षमता इतनी नहीं थी कि 30 से अधिक बच्चों को बैठाया जाए।
यह पूरा इलाका तीन नदियों से घिरा हुआ है। यहां एक तरह से दूसरी तरफ आने-जाने के लिए लोग नाव का इस्तेमाल करते हैं।
10 बच्चे लापता
नाव पर सवार 30 में से 20 बड़े लोग पानी से निकल गए, मगर 10 छात्रों का पता नहीं चल सका। नदी के उस पार हाई स्कूल होने के कारण छात्र नाव से ही पढ़ने आते-जाते हैं। जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद हैं। नाव हादसे की सूचना उनके पास भी पहुंची। उनके निर्देश पर प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।