Monday , June 3 2024
Breaking News

18 सितंबर को शनि और बुध मिलकर करेंगे विशेष स्थिति का निर्माण, 4 राशियों की होगी कमाई

  1. 30 साल बाद शनि देव अपनी ही राशि कुंभ में है
  2. शनि और बुध जल्द ही एक-दूसरे के सामने होंगे
  3. बुध और शनि सप्तम भाव से आमने-सामने भ्रमण करेंगे

Spiritual kehte hain shani budh drishti vishwakarma puja saturn mercury will create special yog 4 zodiac signs wil earn a lot: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ज्योतिष शास्त्र की माने तो प्रत्येक ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण कई बार योग का निर्माण होता है। 18 सितंबर 2023 (सोमवार) को शनि और बुध ग्रह मिलकर विशेष स्थिति बनाने जा रहे हैं। दोनों ग्रह एक-दूसरे का सामने से भ्रमण करेंगे। वहीं, 18 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, हरतालिका तीज और चौथ चंद्र भी है। ये स्थिति 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाली है। इन लोगों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत होगी।

मेष
मेष राशि वालों के लिए शनिदेव और बुध की दृष्टि लाभकारी रहेगी। इस राशि के जातक फलेंगे-फूलेंगे। आपकी योजनाएं सफल होंगी। लंबे समय से चल रही परेशानी से छूटकारा मिल सकता है।

वृषभ
शनि और बुध का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए अनुकूल साबित होगा। इन लोगों को नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। करियर में बड़ी प्रगति मिल सकती है। आपके काम बिना किसी रुकावट के संपन्न होंगे।

मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए बुध और शनि की दृष्टि लाभकारी साबित होगी। लेखन से जुड़े जातकों के लिए यह अवधि बेहतरीन साबित हो सकती है। नौकरी में वेतन वृद्धि हो सकती है।

तुला
शनि और बुध का गोचर तुला राशि के जातकों को लाभ देगा। भाग्य से सब कुछ आसानी से मिल जाएगा। मीडिया प्रोफेशन और बिजनेसमैन के लिए समय अच्छा रहेगा। इस दौरान अधूरी मनोकामना पूरी हो सकती हैं।

About rishi pandit

Check Also

जून महा में बनने जा रहे हैं कई बड़े राजयोग, इन जातकों का चमकेगा भाग्य

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून माह ग्रहों की स्थिति के कारण बनने वाले दुर्लभ राजयोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *