Madhya pradesh bhopal mp election 2023 madhya pradesh will be the priority of prime minister narendra modi will come twice in the next: digi desk/BHN/भोपाल/ चुनावी राज्यों में शामिल मध्य प्रदेश पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खास ध्यान दिया है। मप्र समेत पांच राज्यों में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 15 दिनों में दो बार मध्य प्रदेश आएंगे।
मिशन 2024 की वापसी की तैयारी
मिशन 2024 की वापसी की तैयारी में जुटे मोदी के लिए मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव भी बेहद अहम है। यही कारण है कि वे हर महीने मध्य प्रदेश में रैलियां कर रहे हैं।
14 और 25 सितंबर को है दौरा
14 सितंबर को वे बीना रिफायनरी में पेट्रोकेमिकल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके 10 दिन बाद वे 25 सितंबर को फिर भोपाल आएंगे और कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम में भाजपा की पांच जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन होगा। पार्टी ने इस कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए 10 लाख कार्यकर्ताओं को एकत्र करने की तैयारी की है।
अगस्त में आए थे सागर
अगस्त में ही प्रधानमंत्री सागर जिले के प्रवास पर आए थे। यहां बड़तुमा गांव में उन्होंने संत रविदास मंदिर और संग्रहालय की आधारशिला रखी थी। इसके पहले जून में भोपाल आए थे और मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जुलाई में भी मोदी ने शहडोल में आदिवासी वर्ग के साथ संवाद किया था। सितंबर में वे दो बार (14 और 25 सितंबर) मध्य प्रदेश आंएगे। 18 सितंबर को प्रधानमंत्री ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी प्रस्तावित है लेकिन संभावना है कि संसद के विशेष सत्र के चलते यह कार्यक्रम आगे बढ़ जाए।
शाह ने संभाल रखी है चुनावी कमान
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की कमान इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मप्र को प्राथमिकता में रखा है। पिछले पांच महीने से मोदी लगातार मप्र के दौर कर रहे हैं। कर्नाटक में मिली पराजय के बाद भाजपा मप्र को खोना नहीं चाहती है। यही वजह है कि पार्टी के सारे दिग्गज इन दिनों किसी न किसी कार्यक्रम के बहाने मप्र प्रवास पर आ रहे हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा मप्र को सेमी फाइनल मान रही है। मप्र विधानसभा में नुकसान हुआ तो लोकसभा सीटें भी कम होंगी, जो भाजपा को मंजूर नहीं है।
काग्रेस नेताओं ने भी बढ़ाया मप्र पर फोकस
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मध्य प्रदेश आने का क्रम बढ़ गया है। अगस्त में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शहडोल आने वाले थे लेकिन यह कार्यक्रम रद हो गया था। 12 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जबलपुर में सभा कर चुकी हैं। 21 जुलाई को ग्वालियर में भी प्रियंका ने जनसभा को संबोधित किया था और अगस्त में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सागर प्रवास पर आए थे। वर्ष 2018 में कांग्रेस ने 114 सीटें (भाजपा-109) जीती थीं। इस कारण पार्टी मप्र में फिर पूरी ताकत झोंकना चाहती है।