Sunday , May 19 2024
Breaking News

MP: उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को 450-/ रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, CM शिवराज की घोषणा

Madhya pradesh khargone beneficiaries of ujjwala scheme in mp will get cylinder for rs 450 cm shivraj announces: digi desk/BHN/खरगोन/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार उज्ज्वला रसोई गैस योजना के हितग्राहियों को साढ़े चार सौ रुपये में सिलेंडर देगी। वह खरगोन के सनावद व भीकनगांव में रोड शो के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा बन रही है, वह अद्भुत है। भगवान ओंकारेश्वर का तीर्थ पूरे क्षेत्र के हालात बदल देगा। भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि उज्ज्वला रसोई गैस योजना में सस्ता सिलेंडर देने के लिए हितग्राहियों का पंजीयन कार्य कराया जाएगा। उन्होंने लाड़ली बहना योजना सहित भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का ब्योरा देते हुए उपलब्धियां गिनाईं।

कमलनाथ ने 900 वचन दिए, एक भी पूरा नहीं किया उन्होंने सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कमल नाथ ने सब योजनाएं बंद की थीं। 900 वचन दिए थे, पूरे नहीं किए। कर्ज माफ नहीं किया। भाजपा ने प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है। लाड़ली बहना योजना नारी सशक्तीकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है।

About rishi pandit

Check Also

MP: 60 करोड़ सीताराम नाम की 25 हजार पुस्तिकाओं की निकली यात्रा, नंगे पैर निकले श्रद्धालु

Madhya pradesh sagar sagar janaki birth festival 25 thousand booklets carrying name of 60-crore sitaram …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *