Saturday , July 12 2025
Breaking News

Jan Awas Yojana: PM आवास नहीं मिला तो छोड़े चिंता, MP सरकार शुरू कर रही नई योजना

Madhya pradesh bhopal cm jan awas yojana will implemented for people deprived of pm awas yojana in mp cm shivraj announce: digi desk/BHN/भोपाल/प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आवासहीनों के लिए सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू करेगी। इसमें भूखंड देने के अलावा हाइराइज बिल्डिंग बनाकर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए वे गरीब व्यक्ति पात्र होंगे, जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं जुड़ पाए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी-एसपी कांफ्रेंस में दी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों का समय है, कानून व्यवस्था चाकचौबंद रखें। सावधानी में कोई कमी न आए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचितों के लिए योजना

मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय से सीएम ने वर्चुअली अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि जितने भी गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हैं, उनके लिए हम जल्द ही योजना लागू करने वाले हैं। जिनमें ऐसे व्यक्तियों की सूची बनेगी। आप सभी ध्यान दें कि सूची बनाने में कोई अनैतिक कार्य न शुरू हो जाए। इस बार ग्वालियर से दस सितंबर को लाड़ली बहनों के खातों में पैसे डालूंगा।

कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लें। शांति सुरक्षा का माहौल बनाएं। सावधानी में कोई कमी न आए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना को निर्देश दिए कि आप भी समीक्षा करते रहें ताकि त्योहार के समय कानून व्यवस्था बेहतर रहे।

सोयाबीन की फसलों को नुकसान हुआ है, हम भरपाई करेंगे

मुख्यमंत्री ने फसलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी वर्षा हो रही है, जो प्रसन्नता की बात है पर कुछ जगहों पर सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है। किसान चिंता न करें। किसान कल्याण मेरी सरकार का मिशन है। जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान हुआ, वहां राहत और फसल बीमा का पैसा देंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वास्तविकता के आधार पर आकलन कर क्षतिपूर्ति देने का काम करें।

बिजली स्थिति अब सामान्य है पर अभी एक बार और समीक्षा की जाएगी। ऊर्जा विभाग के साथ-साथ कलेक्टर-कमिश्नर भी आपूर्ति की स्थिति देखें। कृषि कार्य के लिए 10 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। जिले की जल उपयोगिता समिति की बैठक जरूर करा लें। बांध में पानी है तो बैठक कर तय करें कि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाए। कलेक्टर- कमिश्नर रबी की फसल की बोवनी के पहले पूरा आकलन कर विभाग को बताएं। खाद्यान्न की आपूर्ति में कहीं कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। यदि कहीं कोई कमी है ताकि समय पर व्यवस्था हो जाए।

चुनाव की व्यवस्था के कारण कोई दिक्कत न हो

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव की व्यवस्था के कारण योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई परेशानी न आए। योजनाएं संचालित होती रहें। हितग्राही मूलक योजनाओं के भुगतान समय पर होते रहें। जल जीवन मिशन के कामों की समीक्षा भी कर लें और कहीं कोई कमी न रहे।

14 सितंबर को बीना आएंगे प्रधानमंत्री

सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को सागर के बीना आएंगे। यहां वे बीना रिफायनरी की पेट्रोकेमिकल परियोजना के विस्तार कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही जो दो लाख करोड़ रुपये के काम होने हैं, उनका भी लोकार्पण होगा। इस निवेश से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

About rishi pandit

Check Also

सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी का दाखिला गृह गांव के सरकारी स्कूल में कराया

 शहडोल प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह की तारीफ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *