National karnataka women teacher shouted to students go to pakistan this is hindus country: digi desk/BHN/बेंगलुरु/ कर्नाटक के शिवमोग्गा के सरकारी उर्दू स्कूल में एक महिला टीचर ने दो विद्यार्थियों को चिल्लाते हुए कहा कि तुम पाकिस्तान चले जाओ, ये हिंदुओं देश है। इस घटना के बाद कर्नाटक में हंगामा खड़ा हो गया है।
महिला टीचर द्वारा विद्यार्थियों से पाकिस्तान जाने की बात कहने का मामला सामने आने के बाद उसका ट्रांसफर कर दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी बी नगाराजू ने इस मामले में कहा कि महिला टीचर पिछले आठ वर्ष से स्कूल में कन्नड़ पढ़ा रही थी। जानकारी मिलने के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया है, अब विभाग इस घटना की जांच कर रहा है।
समाचार एजेंसी आइएएनएस ने अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद अगर महिला टीचर पर लगाए गए आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक पांचवी कक्षा में दो विद्यार्थी लगातार शोर कर रहे थे, इस पर महिला टीचर गुस्सा हो गई और उन्हें पाकिस्तान चले जाने का कह दिया।
यह है पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक टीचर ने इसके पहले दोनों विद्यार्थियों को शांत रहने के लिए कहा था, लेकिन इसके बाद भी वे दोनों झगड़ रहे थे। वो दोनों लगातार शोर मचा रहे थे जिससे कक्षा में अन्य विद्यार्थियों को पढ़ने में परेशानी आ रही थी। बार-बार बोले जाने के बाद भी शांत नहीं होने पर टीचर गुस्सा हो गईं। विद्यार्थियों के परिवार के लोगों का कहना है कि टीचर ने कक्षा में उनसे कहा कि पाकिस्तान चले जाओ, ये हिंदुओं का देश है।