Sunday , May 4 2025
Breaking News

National: खाई में गिरी भारतीय सेना की गाड़ी, 9 जवानों की मौत, 1 घायल

National ladakh news more than 7 indian army soldiers lost their lives in an accident vehicle fell in gorge: digi desk/BHN/लद्दाख/ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भारतीय सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया। लेह के पास क्यारी गांव से 7 किमी दूर सेना का वाहन खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि इस हदासे में भारतीय सेना के नौ जवान वीर गति को प्राप्त हुए। जबकि एक सैनिक घायल हुआ है। मरने वाले सैनिकों में 8 जवान और एक जूनियर कमीशन अधिकारी शामिल हैं।

हादसे में 9 जवानों की मौत

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि क्यारी गांव से सात किलोमीटर दूर पहले सेना की गाड़ी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में आठ जवानों और एक जेसीओ की जान चली गई। हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार, ALS वाहन लेह से न्योमा की ओर जा रहा था। करीब 5.45 से 6.00 बजे शाम ये हादसा हुआ। गाड़ी में 10 जवान सवार थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे में दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संपप्त परिवारों के साथ हैं।

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली मुलाकात

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *