Madhya pradesh jabalpur search for bjp leader sana dead body stopped even after searching six kilometers in the river police got empty hands: digi desk/BHN/जबलपुर/ नागपुर की भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान उर्फ हिना का शव की हिरण नदी में तलाश बंद हो गई है। सोमवार को पुलिस ने शव की खोजबीन नहीं की। करीब छह किलोमीटर दूर हिरन नदी और नर्मदा नदी के संगम तक खोजने के बाद शव नहीं मिल सका। ऐसे में नागपुर पुलिस अब दूसरे सबूतों को जुटाने का प्रयास कर रही है ताकि आरोपित अमित के खिलाफ पुख्ता प्रमाण तैयार हो सके। नागपुर पुलिस ने फारेसिंक एक्सपर्ट को भी बुलाया है ताकि अमित के राजुल टाउन स्थित आवास से साक्ष्य लिए जा सके। पुलिस ने फिलहाल घर के आसपास के लोगों से बयान लिए है।
तीन दिन तक चली नदी में शव की सर्चिंग
ज्ञात हो कि बीते 11 अगस्त से पुलिस ने सना के पति बिलेहरी निवासी अमित साहू ऊर्फ पप्पू के बयान पर हिरण नदी में शव की तलाश शुरू की थी। वहीं 12 अगस्त से नागपुर पुलिस और स्थानीय जबलपुर पुलिस भी मिलकर यह खोज की, इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी सर्चिंग में लगी थी। तीन दिन तक हर तरफ खोजने के बाद भी शव का कुछ पता नहीं चला। हिरन नदी के पुल से संगम के बीच करीब छह किलोमीटर तक शव की तलाश की गई। नागपुर पुलिस ने फिलहाल शव खोजने का प्रयास बंद कर दूसरे सबूतों को जुटाने में रूचि दिखाई है। बताया जा रहा है कि गोराबाजार पुलिस का नागपुर पुलिस सिर्फ सहयोग ले रही है। बाकी जांच का काम नागपुर मनकापुर पुलिस स्टेशन के दो अफसर कर रहे हैं। फिलहाल सना खान की अमित साहू के जिस घर में हत्या की गई उसे सील रखा गया है। नागपुर पुलिस ने फोरेसिंक एक्सपर्ट को नागपुर से बुलाया हुआ है जिनके आने के बाद ही घर को खोलकर सबूत जुटाए जाएंगे।
यह है मामला
नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक सेल की महामंत्री सना खान ने बिलहरी राजुल टाउन निवासी ढ़ाबा संचालक अमित साहू ने 24 अप्रेल 2023 को जबलपुर कोर्ट में विवाह किया था। दोनों बिजनेस पार्टनर थे। बीते दो अगस्त को सना नागपुर से जबलपुर आई। जहां राजुल टाउन स्थित अपने किराए के मकान में अमित साहू ने सिर पर लाठी से वार कर सना की हत्या की और फिर उसी रात शव को बेलखेड़ा के मेरेगांव स्थित हिरणनदी के पुल से नदी में फेंक दिया था। घटना के बाद से अमित फरार था और सना का मोबाइल फोन बंद था। उसकी तलाश में नागपुर पुलिस और स्वजन जबलपुर आए थे। जिन्होंने अमित के बंद घर को खुलवाकर तलाशी ली थी जहां उन्हें बाथरूम में फिनाइल की बदबूं मिली थी जिससे संदेह बढ़ गया था। बाद में अमित क ढाबे में काम करने वाले कर्मियों से पूछताछ में उन्होंने बताया था कि अमित की कार की डिग्गी में खून लगा था जिसे अमित ने कर्मचारियों से साफ करवाया था। बाद में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन पर अमित को गिरफ्तार कर लिया था।
नागपुर में हुई थी मुलाकात
सना की मा मेहरूनिशा ने बताया था कि सना और अमित की मुलाकात कुछ साल पहले नागपुर में हुई थी। अमित अपने परिचित का उपचार करवाने के लिए नागपुर आया था इस दौरान उसकी मदद सना ने की थी। इस दौरान उसकी दोस्ती हुई। सना का 13 साल का बेटा पहले पति से है जिससे उसका तलाक हो चुका था। वह अपने माता-पिता के साथ नागपुर में रहती थी। अमित ने भी अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुका था। इस दौरान दोनों के बीच बिजनेस पार्टनरशिप हुई और बाद में अमित ने सना के सामने शादी का प्रस्ताव दिया। जिसे सना ने स्वीकार्य कर लिया। 24 अप्रैल 2023 को दोनों ने जबलपुर में कोर्ट मैरिज की।