Madhya pradesh khandwa khandwa news stone pelting tension situation during kavad yatra in khandwa police took charge: digi desk/BHN/खंडवा/खंडवा में सोमवार रात कावड़ यात्रा निकालने के दौरान पथराव हो गया। इससे तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और स्थिति को सामान्य किया।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा शहर के कहारवाड़ी से गुजर रही थी। इस दौरान उस पर पथराव हो गया। इससे वहां तनाव उत्पन्न हो गया। पथराव से कावड़िये वहां फंस गए। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और वहां फंसे कावड़ियों को गंतव्य की ओर भेजने का प्रयास कर रहे हैं।