Monday , December 23 2024
Breaking News

Kuno Park: कूनो नेशनल पार्क के चीते नहीं होंगे शिफ्ट, नए चीते ही जाएंगे नई जगह

Madhya pradesh bhopal kuno national park cheetahs of kuno national park will not be shifted elsewhere: digi desk/BHN/भोपाल/ कूनो नेशनल पार्क से चीतों को शिफ्ट किए जाने को लेकर केंद्रीय व राज्य के वनमंत्रियों के विरोधाभासी बयान सामने आए हैं।

मंत्रियों के बयान के बाद स्थिति साफ

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव साफ कर चुके हैं कि कूनो से चीते कहीं नहीं भेजे जाएंगे, तो प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह का बयान सामने आया कि कुछ चीते जल्द शिफ्ट किए जाएंगे। इन बयानों के बीच अब प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक असीम श्रीवास्तव ने स्थिति साफ कर दी है। उनका कहना है कि कूनो से चीतों को कहीं और नहीं भेजा जाएगा। गांधीसागर अभयारण्य तैयार किया जा रहा है, पर नए चीतों के लिए।

अफ्रीकी देशों से और आएंगे चीते

श्रीवास्तव कहते हैं कि अफ्रीकी देशों से अभी और चीते लाए जाने हैं। अब जो नए चीते आएंगे, उन्हें सीधे गांधीसागर अभयारण्य में ही उतारे जाने की संभावना है। इन चीतों के लिए अभयारण्य दिसंबर अंत तक तैयार हो जाएगा।

एक चीता अभी भी बाड़े से बाहर

वे कहते हैं कि खुले जंगल में छोड़े गए चीतों में से एक को छोड़कर सभी पकड़ लिए गए हैं। कालर आइडी निकालकर उन्हें बाड़ों में रखा गया है। वर्षाकाल के बाद इन्हें एक बार फिर तात्कालिक परिस्थितियों को देखकर खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया जाएगा।कालर आइडी लगाएंगे या नहीं, यह पूछने पर श्रीवास्तव कहते हैं कि कालर आइडी के बगैर तो चीतों को खुले जंगल में छोड़ पाना, संभव नहीं है। क्योंकि तब उनकी मानिटरिंग नहीं हो पाएगी।

सता रही निर्वा की चिंता, 18 दिनों से नहीं मिली लोकेशन

चीता प्रेमियों को अब मादा चीता निर्वा की चिंता सता रही है। निर्वा की गर्दन पर बंधी कालर आइडी खराब होने के कारण 18 दिनों से उसकी लोकेशन नहीं मिल सकी है। उसे अंतिम बार जिस स्थान पर देखा गया है, मैदानी वन कर्मचारियों की टोलियां उसे उसके आसपास के क्षेत्र में खोज रही हैं। छह दिन से निर्वा का कोई पता नहीं है।

ट्रैंकुलाइज नहीं किया जा सका

इससे पहले वह टिकटोली व मोरावन क्षेत्र में गश्ती दल को दिखाई भी दी, तो उसे ट्रैंकुलाइज नहीं किया जा सका, क्योंकि ट्रैंकुलाइज करने में पांच से दस मिनट का समय लगता है और निर्वा उतना समय ही नहीं देती है। जैसे ही कर्मचारी आसपास पहुंचते हैं, वह भाग जाती है। हालांकि वन अधिकारियों का कहना है कि निर्वा से आमना-सामना होने के दौरान दूर से ही यह देख लिया गया है कि उसकी गर्दन में कोई संक्रमण नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण

कटनी  गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *