Monday , November 25 2024
Breaking News

MP: अब आधार के बिना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ..!

Madhya pradesh bhopal mp people will no longer get benefits of government schemes without aadhaar: digi desk/BHN/भोपाल/अब आधार के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में हितग्राही द्वारा दिए आधार में दर्ज जानकारी ही मान्य की जाएगी। इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर बताया है कि विभाग की समस्त योजनाओं में समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी को अनिवार्य किया गया है।

वर्तमान में समस्त पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोपात्रों को नहीं मिला पीएम आवास का लाभ, झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर

नहीं मिला पीएम आवास का लाभ

सलामतपुर(नवदुनिया न्यूज)। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर गरीब को पक्का घर देने का वादा और योजना का लाभ मुश्काबाद गांव में रह रहे लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। यहां पिछले दस से पंद्रह वर्षों से अत्यंत गरीब परिवार के लोग अपने घर के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक उनके पक्का घर नहीं मिल पाया है।

सांची ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुश्काबाद में अभी तक बहुत से पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। यहां के लोग छप्पर के नीचे या फिर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं। किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए कई बार ग्राम पंचायत में अपील की गई है, लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला है।

पोर्टल पर आधार ई-केवायसी कराने की कार्रवाई प्रचलन में है। हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके पालन में विभाग की समस्त योजनाओं में आधार कार्ड में दर्ज जानकारी नाम, लिंग, जन्म दिनांक, पता आदि को भी मान्य किया है।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *