
कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में लगातार हाे रही वर्षा के कारण जहां नदी-नाले उफान पर हैं। इससे जानमाल का नुकसान भी हो रहा है। कच्चे मकानों की दीवारें भी बारिश के कारण गिरने के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के कुदरा गांव में गुरुवार की शाम को एक कच्चे घर की दीवार गिर गई और उसकी चपेट में एक छह वर्ष का बालक आ गया। स्वजनों ने उसे बाहर निकाला और ढीमरखेड़ा अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन पुल में पानी होने से वह नहीं पहुंच सके। स्वजन उसे बड़वारा अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
खेल रहे बालक पर गिरी थी दीवार
जानकारी के अनुसार जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में वर्षा से नदी-नालों का जल स्तर बढ़ा है और कई क्षेत्र का गुरुवार को आवागमन बंद था। इसी बीच बारिश के चलते कुदरा गांव में करण कुमार भुमिया के घर की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई और उसकी चपेट में नजदीक में खेल रहा करण का छह वर्ष का बेटा अशोक भुमिया आ गया। स्वजनों ने उसे मलबे से बाहर निकाला और ढीमरखेड़ा अस्पताल लेकर भागे, लेकिन बेलकुंड नदी के उफान पर होने के कारण पुल के ऊपर तक पानी था और इसके चलते स्वजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बड़वारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।