Sunday , December 22 2024
Breaking News

Doctors Strike MP: जूनियर डाक्टरों की हड़ताल समाप्त, चिकित्सा ​शिक्षा मंत्री के कहने पर काम पर लौटे

Madhya pradesh bhopal junior doctors strike mp junior doctors strike ends returned to work at the behest of medical education minister: digi desk/BHN/भोपाल/ भोपाल के गांधी मेडिकल कालेज की डा बाला सरस्वती आत्महत्या के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर हड़ताल पर डटे जूनियर डाक्टरों ने शनिवार शाम को हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी। इसके बाद प्रदेश भर के जूनियर डाक्टर अब काम पर वापस लौट आए हैं। जूनियर डाक्टरों ने एचओडी डा. अरुणा कुमार को गांधी मेडिकल कालेज से हटाने की मांग कर रहे थे। अन्य मेडिकल कालेज का समर्थन मिलने के बाद शनिवार से प्रदेशव्यापी हड़ताल शुरू हो गई थी। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की जूनियर डाक्टरों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर करीब आधा घंटा चर्चा की। उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया, इसके बाद शनिवार शाम के छह बजे जूनियर डाक्टर के अध्यक्ष डा.संकेत सीते ने हड़ताल समाप्ति करने की घोषणा कर दी।

भोपाल जूडा के अध्यक्ष डा.सीते ने बताया कि उनकी चर्चा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन के बाद हड़ताल को समाप्त किया गया है। उन्होंने सभी दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि जूनियर डाक्टरों के हड़ताल में जाने के कारण परेशानियां होने लगी थी। इसे लेकर सभी को बुलाया था। हमें दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस पर ही जूनियर डाक्टर हड़ताल समाप्त करने पर राजी हो गए।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

शिवपुरी मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *