National gyanvapi asi survey news allahabad high court order on gyanvapi likely today: digi desk/BHN/प्रयागराज/ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है और एएसआई के सर्वे पर फौरन रोक लगाने की मांग की है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट, शुक्रवार को सुनवाई करेगा। बता दें कि गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व विभाग को सर्वे की अनुमति दे दी है। ASI की टीम शुक्रवार सुबह 7 बजे परिसर पहुंचेगी और सर्वे का काम शुरू होगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, वजू खाने को छोड़कर शेष स्थान पर वैज्ञानिक तरीके से सर्वे किया जाएगा। यह जानकारी वाराणसी के कलेक्टर ने दी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया, इलाहाबाद HC ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का ASI सर्वेक्षण शुरू होगा। सत्र न्यायालय के आदेश को HC ने बरकरार रखा है।
मौजूदा स्थिति
- मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
- इस बीच, मुस्लिम पक्ष ने मांग की है कि जब तक SC में सुनवाई नहीं होती, सर्वे न हो।
- हिंदू पक्ष ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है, ताकि सर्वे बाधित ना हो।
- ASI की सर्वे टीम कभी भी वाराणसी पहुंचकर काम शुरू कर सकती है।
- पुलिस अधिकारी ज्ञानवापी पहुंच चुके हैं और बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया
हाई कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं फैसले का स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि एएसआई सर्वेक्षण के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी और ज्ञानवापी मुद्दा सुलझ जाएगा।“
वाराणसी के जिला जज ने 21 जुलाई को मंदिर पक्ष की अर्जी पर ज्ञानवापी परिसर में वुजूखाना व शिवलिंग छोड़कर अन्य क्षेत्र के एएसआई सर्वे का निर्देश दिया था। इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक लगाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने की सलाह दी थी।
कोर्ट में 27 जुलाई को एएसआई ने फिर साफ किया कि सर्वे से निर्माण को कोई नुकसान नहीं होगा। साइंटिफिक सर्वे में अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल होगा। अपर सालिसिटर जनरल शशि प्रकाश सिंह ने इस संबंध में दाखिल हलफनामे को उद्धृत किया था।
एक और जनहित याचिका, ज्ञानवापी परिसर सील कर गैर हिंदुओं का प्रवेश रोका जाए
इस बीच, वाराणसी स्थित पूरे ज्ञानवापी परिसर को सील कर वहां गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि पूरे ज्ञानवापी परिसर को सील किया जाए, ताकि एडवोकेट कमीशन सर्वे के दौरान प्राप्त श्री आदि विश्वेश्वर मंदिर के अवशेष पर उकेरे गए हिंदू प्रतीक चिह्नों जैसे त्रिशूल, स्वास्तिक व अन्य हिंदू प्रतीक चिह्न व मंदिर के अवशेषों को कोई नुकसान न पहुंचा सके। इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई की उम्मीद है।