Madhya pradesh bhopal mp news panchayat secretaries will get the benefit of 7th pay scale with immediate effect said shivraj singh chouhan: digi desk/BHN/भोपाल/मध्य प्रदेश के लगभग 20 हजार पंचायत सचिवों को अब सातवां वेतनमान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल स्थित लाल परेड मैदान पर आयोजित पंचायत सचिवों के सम्मेलन में यह घोषणा की। इससे सचिवों को छह से 13 हजार रुपये प्रतिमाह का लाभ होगा। इसके अलावा उन्हें महीने की एक तारीख को वेतन और पीसीओ (सेक्टर प्रभारी) के पदों पर नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को समयमान वेतनमान, नई पेंशन योजना, सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त तीन लाख रुपये, पांच लाख रुपये का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य सरकारी कर्मचारियों के समान सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करूंगा। पंचायत सचिव की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने के नियम सरल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब आपका वेतन पांच सौ रुपये था, जिसे बढ़ाकर 1250 रुपये किया और फिर छठवें वेतनमान का लाभ दिया। दिग्विजय सिंह (पूर्व मुख्यमंत्री) ने तो पांच सौ रुपये में रखा था। जब अपना ही ठिकाना न हो, तो काम क्या करेंगे। मैं आपको अधर में नहीं छोड़ूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आप मेरे बुलावे पर आए हो। पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कार्यालय का प्रभारी है। वह सरकार और जनता के बीच पुल का काम करते हैं। किसी नदी पर पुल बन जाए और एप्रोच रोड न हो तो वह किसी काम का नहीं। पंचायत सचिव देश और प्रदेश की सरकार को गांव की सरकार से जोड़ते हैं। आपके भरोसे ही हमने केंद्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाओं को आदर्श रूप से क्रियान्वित किया है। गांव के उत्थान के काम की नींव पंचायत सचिव हैं। एक काम और करना, पंचायत चुनाव की वजह से गांवों में गुट बन जाते हैं। आप उनमें मनमुटाव समाप्त कर समरसता लाने का प्रयास करना। सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मधुकर सांवले और राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
दो समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा
पंचायत सचिवों की नियुक्ति वर्ष 1994 से 1996 के बीच हुई थी। इसके बाद स्थान रिक्त होने पर नियुक्ति होती रही हैं। इन कर्मचारियों को वर्तमान में छठवें वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। इनमें से वरिष्ठ पंचायत सचिवों को 38 हजार और कनिष्ठ को 32 हजार 600 रुपये वेतन मिल रहा है। इनमें से अधिकतर पंचायत सचिव 20 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं। इस घोषणा से ऐसे सभी सचिवों को दो समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा। वहीं सरकार रोस्टर की अनिवार्यता समाप्त कर अनुकंपा नियुक्ति के नियम सरल कर सकती है।