National haryana govt says that situation is quickly returning to normalcy in nuh and nearby districts: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ नूंह हिंसा के बाद जिले में फिलहाल शांति बनी हुई है और अमन-चैन वापस लौटता नजर आ रहा है। पिछले 3 दिनों में छिटपुट घटनाओं के अलावा कोई हिंसक वारदात नहीं हुई है। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पांच जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 46 FIR नूंह में, 23 गुड़गांव में और 3 फरीदाबाद में दर्ज हुई हैं। इस मामले में अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को हिरासत में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है शांति बनाये रखना। साथ ही भड़कानेवाले सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
शांति बहाली की कोशिश
जिले में शांति के बावजूद इलाके में तनाव कायम है। इसे देखते हुए नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। हरियाणा पुलिस की 30 और पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स नूंह के अलग-अलग इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और कर्फ्यू अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में कोशिश की जा रही है। दरअसल जिस तरीके से नलहड़ मंदिर को घेर कर गोलियां बरसाई गई, उससे पुलिस को लगता है कि एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है। फिलहाल दुकानें बंद है और इलाके में शांति बनी हुई है।