Sunday , December 22 2024
Breaking News

Mahakal Sawari: भगवान महाकाल की चौथी सवारी सोमवार को, भक्‍ताें को एक साथ चार रूपों के दर्शन होंगे

Madhya pradesh ujjain mahakal sawan sawari in lord mahakal fourth ride devotees will get to see four forms simultaneously: digi desk/BHN/उज्जैन/ श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकलेगी। भक्तों को भगवान महाकाल के एक साथ चार रूपों के दर्शन होंगे। अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव तथा नंदी पर उमा महेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शाही ठाठ बाट के साथ सवारी शुरू होगी। कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए शाम 4.30 बजे पालकी शिप्रा तट पहुंचेगी।

यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, गोपाल मंदिर पटनी बाजार होते हुए शाम 7 बजे पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

श्रावण मास होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्‍या में देश-विदेश से भक्‍त महाकाल दर्शन और महाकाल लोक देखने पहुंच रहे हैं। महाकाल मंदिर समिति और अध‍िकारियों के अनुसार महाकाल सवारी के लिए सभी आवश्‍यक इंतजाम कर लिए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल

नया साल हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *