

Madhya pradesh bhopal asha usha workers and asha supervisors in mp will get rs 1 lakh on retirement cm shivraj announces: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में एक अहम घोषणा की है। इसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश में आशा, ऊषा कार्यकर्ताओं और आशा पर्यवेक्षकों को सेवानिवृत्ति पर 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। वे लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित आशा, ऊषा और आशा पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा, स्वास्थ्य विभाग की समस्त गतिविधियों में भाग लेकर अभियानों को सफल बनाना हो, तो हमारे पास एक ही नाम होता है… “आशा बहनें”। बहुत सारे काम मेरी आशा बहनों के जिम्मे हैं…। कोविड काल में हमारी आशा और ऊषा बहनों ने अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की जिंदगी बचाने का काम किया, बहनों को प्रणाम!

सरकारी नौकरी में भर्तियों का अभियान जारी रहेगा : शिवराज
प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्तियों का अभियान जारी रहेगा, एक लाख भर्तियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी के ग्राम बायां में विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सलकनपुर वाली का माता का मंदिर ऐसा बन रहा है, जिसे पूरी दुनिया के श्रद्धालु देखने आएंगे।