Monday , April 7 2025
Breaking News

Katni: दूसरी सरकार आई तो हो जाएगा सब गुड़-गोबर – शिवराज सिंह

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्‍य प्रदेश में हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। हम सरकार नहीं, एक परिवार चला रहे हैं। कुछ दिन के लिए दूसरी सरकार आई थी, उसने सब योजनाएं बंद कर दीं। अब दोबारा यदि वह सरकार आई तो सब गुड़ गोबर हो जाएगा।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले की रीठी तहसील के बड़गांव में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने इसके पहले 313 करोड़ रुपये के विकास कार्य व निर्माण का भूमिपूजन किया। दोपहर को गंगानगर में बनाए हेलीपेड पर से खुले रथ पर सवार होकर उन्होंने लगभग दो किलोमीटर का रोड शो भी किया।

बड़गांव बाजार में मुख्यमंत्री पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा की। रोड शो के बाद बड़गांव स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बहोरीबंद विधानसभा के 109 गांव और मुड़वारा विधानसभा के 50 गांवों को उनके घरों तक पानी पहुंचाने पवई परियोजना-2, बहोरीबंद के जलाशय की पक्की नहरों, स्लीमनाबाद में संयुक्त तहसील भवन सहित अन्य विकास कार्य व निर्माण का भूमिपूजन किया।

लाड़ली बहनों से किया संवाद

विकास पर्व के दौरान उन्होंने मंच से कार्यक्रम में मौजूद लाड़ली बहनों से संवाद किया और सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना सहित किसानों, युवाओं के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से योजनाओं के लाभ का वितरण भी किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे, विधायक संजय पाठक, विधायक संदीप जायसवाल आदि मौजूद थे।

About rishi pandit

Check Also

कोरावल विकास मंच संगठन के कार्यालय का हुआ उद्धघाटन

सिंगरौली आज कोरावल क्षेत्र का अग्रणी सामाजिक संगठन कोरावल विकास मंच के कार्यालय का  उद्धघाटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *