Saturday , May 18 2024
Breaking News

National: जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत के मलबे से मिले 4 शव, CM ने 4 लाख के मुआवजे का किया एलान

National junagadh building collapse bodies recovered as rescue operation is still going on by ndrf teams: digi desk/BHN/जूनागढ़/ गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत ढहने से कई लोगों की मौत की आशंका है। इस हादसे में अब तक 4 लोगों को शव निकाले जा चुके हैं। इनमें से 2 बच्चे हैं, जबकि दो वयस्क हैं। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। बिल्डिंग के मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। ये घटनाक्रम करीब 1.30 बजे का है। बता दें कि जहां हादसा हुआ है यह बाजार का इलाका है। इमारत में नीचे दुकानें और पिछले हिस्से में घर हैं। NDRF की टीमों और स्थानीय लोगों की मदद से राहत तथा बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा

माना जा रहा है कि बारिश की वजह से ये हादसा हुआ। पिछले दिनों की भारी बारिश के कारण मकान जर्जर हो गया था और अब भरभरा कर गिर गया। बता दें कि पूरे गुजरात में भारी बारिश हो रही है। जूनागढ़ में भी पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालात थे। यहां बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद एनडीआरएफ को भी तैनात किया गया था। इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अफसोस जताया है और मरनेवाले के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

About rishi pandit

Check Also

संविधान पीठ का फैसला कम संख्या वाली पीठों पर बाध्यकारी: उच्चतम न्यायालय

संविधान पीठ का फैसला कम संख्या वाली पीठों पर बाध्यकारी: उच्चतम न्यायालय संदेशखाली में ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *