National manipur cops identify 14 more people in viral video case also mixed freight train carrying essential commodities reached khongsang station: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ एक ओर संसद में मणिपुर का मुद्दा गूंज रहा है, दूसरी ओर प्रदेश में संघर्ष और तनाव की स्थिति बरकरार है। उधर महिलाओं के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने 14 और आरोपियों की पहचान की है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। बता दें कि मणिपुर पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का ये वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था, जिसके बाद देश भर में इसे लेकर आक्रोश देखा गया।
मणिपुर पहुंची मालगाड़ी
मणिपुर में हुए हिंसा और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं के बीच मणिपुर से एक अच्छी खबर भी है। सोमवार को गुवाहाटी से मणिपुर के तामेनलोंग जिले के खोंगसांग रेलवे स्टेशन पर पहली मालगाड़ी पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई थी। इसे देखते हुए रेलवे ने राज्य के परिवहन विभाग के सहयोग से हिंसा प्रभावित राज्य के लिए आवश्यक वस्तुओं से भरी पहली मालगाड़ी भेजी। इसमें आलू, चावल, प्याज, चीनी जैसी जरूरी सामान भरे हैं।
हिंसा की वजह से स्थगित
साल 2022 में ही जिरीबाम-इम्फाल नई लाइन परियोजना के तहत खोंगसांग रेलवे स्टेशन तक ट्रेन शुरु की गयी थी। लेकिन राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद 3 मई को रेल सेवा स्थगित कर दी गयी थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर यात्रा के दौरान बताया था कि खोंगसांग में लोगों की आवाजाही और सामान की ढुलाई के लिए एक अस्थायी रेलवे स्टेशन का परिचालन आरंभ कर दिया जाएगा। इससे मणिपुर के कारोबारियों को भी फायदा होगा। वे आसानी से रेलवे के माध्यम से सामान बुक कर सकेंगे।