सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शनिवार को जिला प्रशासन के राजस्व अमले और नगर निगम की टीम ने अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए जहां एक महिला को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाया वहीं पानी टंकी के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण में बाधक बेजा निर्माण ढहा दिए।
शहर के डाली बाबा मोहल्ले में जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए एक आराजी पर बेदखली की कार्रवाई की। डाली बाबा में अनीता सिंह पत्नी रावेल सिंह के स्वामित्व की आराजी पर नौशाद अली खान, ऊषा दाहिया और रामलाल दाहिया ने कब्जा जमा रखा था। ऊषा और रामलाल ने कच्चे झोपड़े तान रखे हैं जबकि नौशाद ने यहां डेयरी और कबाड़खाना बना रखा था।
तहसीलदार बीके मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की संयुक्त टीम ने बारिश के मौसम के कारण ऊषा और रामलाल के अवैध कब्जे तो फिलहाल छोड़ दिए लेकिन नौशाद की डेयरी और कबाड़खाना ढहा दिया। बताया जाता है कि इस मामले में हाईकोर्ट जबलपुर ने अवैध कब्जा करने वालों को जमीन खाली करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी थी लेकिन वह मियाद भी बीत गई थी। लिहाजा उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने प्रशासन की संयुक्त टीम को मैदान में उतरना पड़ा।
टीम में तहसीलदार बीके मिश्रा,टीआई कोतवाली भूपेंद्र मणि पांडेय, नगर निगम के इंजीनियर अंशुमान सिंह, आरआई वीरेश सिंह, योगेश तिवारी, पटवारी बृजेश निगम, अनूप पांडेय, हेमंत सिंह, नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी अनिल श्रीवास्तव समेत राजस्व, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी शामिल रहे।
पतेरी में तोड़ी रिसोर्ट की दीवार
डाली बाबा में बेदखली करा कर महिला को उसकी जमीन दिलाने के बाद नगर निगम की टीम ने पतेरी में इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर स्थित रिसॉर्ट की लगभग 17 मीटर लंबी दीवार भी ढहा दी। यह दीवार यहां की सड़क के चौड़ीकरण के लिए तोड़ी गई। नगर निगम के इंजीनियर अंशुमान सिंह ने बताया कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए 8 मीटर चौड़ी जगह चाहिए जिसमें से 5 मीटर की उपलब्धता थी। शेष 3 मीटर के लिए बाउंड्री तोड़ी गई है।