Madhya pradesh bhopal emergency landing of sonia and rahul gandhis plane at bhopal airport: digi desk/BHN/भोपाल/ भोपाल एयरपोर्ट पर सोनिया और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। वे बेंगलुरु में हुई महा गठबंधन की बैठक से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते उनके विमान की यह आपात लैंडिंग कराई गई। रात साढ़े नौ बजे की फ्लाइट से वे दिल्ली रवाना होंगे। विधायक पीसी शर्मा और कुणाल चौधरी सोनिया और राहुल गांधी से मिलने एयरपोर्ट पहुंचे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ले जा रहे विमान की खराब मौसम के कारण भोपाल में आपात्कालीन लैंडिंग कराई गई।
बेंगलुरू से दिल्ली जा रहे चार्टेड विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल पर लैंडिंग कराई गई। इसी विमान में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित उनका निजी स्टाफ सवार था, जो सोनिया एवं राहुल बेंगलुरू में आयोजित विपक्षी एकता बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। वर्षा का दौर थमने के बाद ये इंडिगो की दिल्ली उड़ान से रवाना हो गए।
एयरपोर्ट अथारिटी से मिली जानकारी के मुताबिक जिस विमान में सोनिया गांधी व राहुल गांधी सवार थे वह शाम करीब साढ़े सात बजे भोपाल एयर ट्रेफिक कंट्रोल क्षेत्र में था। उस समय तेज वर्षा हो रही थी। चालक दल ने एटीसी से प्रायोरिटी लैंडिंग की अनुमति मांगी। उस समय रनवे पर दूसरा कोई विमान नहीं था इसलिए उसे अनुमति दे दी गई। शाम 7.45 बजे विमान राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।
मिलने पहुंचे पार्टी समर्थक
राहुल और सोनिया के भोपाल पहुंचने की खबर मिलते ही विधायक पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता उनसे मिलने एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों ने वीआईपी लाउंज में करीब डेढ़ घंटा गुजारा। वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट अथारिटी ने इमरजेंसी लैंडिंग से इनकार किया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार हमने प्राथमिकता से विमान की लैंडिंग कराई, हमें बाद में पता चला कि विमान में सोनिया एवं राहुल गांधी हैं।