Saturday , September 21 2024
Breaking News

NDA Meet: विपक्ष की बैठक पर PM मोदी का तंज, ‘भ्रष्टाचारी सम्मेलन में जुटे परिवारवाद के कट्टर समर्थक’

National live nda meet in delhi bjp and national democratic alliance parties on mission 2024 read updates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ विपक्षी दल जहां बेंगलुरु में जुटे हैं और वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक आज नई दिल्ली में होने जा रही है। भाजपा का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कुल 38 दल शामिल होंगे। यह संख्या बेंगलुरु में कांग्रेस की अगुवाई में हो रही विपक्ष दलों की बैठक में शामिल होने वाले दलों 26, से अधिक है।

पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा, ये सब भ्रष्टाचारी हैं जो वहां जुटे हैं। जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वो उस बैठक में शामिल होने का उतना बड़ा पात्र। ये सभी परिवारवाद के कट्टर समर्थक हैं।

पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं: उपेन्द्र

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, ‘हम एनडीए में शामिल हो गए हैं। पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है, हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 2024 में सरकार बनाएंगे।’

हाजीपुर से चुनाव लड़ने पर आमने-सामने चिराग-पशुपति

एनडीए की बैठक से पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ‘एनडीए में सब कुछ ठीक है। लंबे समय से बातचीत चल रही थी। हमारी कुछ चिंताएं थीं और इस पर बहुत सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक ढंग से चर्चा हुई। एक समझौता हुआ। हमारा लक्ष्य 2024 का लोकसभा और 2025 का बिहार चुनाव है। मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा।’

चिराग पासवान के 2024 में हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने के बयान पर हाजीपुर के मौजूदा सांसद और आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, ‘हाजीपुर से चुनाव लड़ने का चिराग का दावा निराधार है। मैं सलाह देना चाहूंगा कि चिराग ऐसा करे। लोगों के साथ विश्वासघात न करें।’

लोग एनडीए को वोट देंगे: अतुल बोरा

असम के मंत्री और असम गण परिषद (एजीपी) के प्रमुख अतुल बोरा ने कहा, ‘आज एक महत्वपूर्ण दिन है, यह बैठक महत्वपूर्ण बैठक होगी, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। विपक्ष की बैठक का कोई फायदा नहीं होगा। सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में क्या किया। पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी ने ऐसे विकास कार्य किए हैं, जो पहले नहीं हुए थे, इसलिए लोग एनडीए को वोट देंगे।’

About rishi pandit

Check Also

प्रदेश के पैंशनर्ज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, लंबित मांगों को लेकर पैंशनर्ज ने सभी जिला मुख्यालय में धरने-प्रदर्शन किए

शिमला प्रदेश के पैंशनर्ज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *