Friday , December 27 2024
Breaking News

MP: ढाई साल की बच्‍ची बोरवेल में गिरी, एसडीएम मौके पर पहुंचे, बचाव कार्य शुरू

Madhya pradesh vidisha two and a half year old girl fell in borewell in kajri barkheda sdm reached the spot rescue work started: digi desk/BHN/विदिशा/जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के गांव कजरी बरखेड़ा में मंगलवार को एक ढाई साल की बच्ची घर के आंगन में खुले पड़े बोरवेल में गिर गई। बच्ची का नाम अस्मिता पिता इंदर सिंह अहिरवार (पप्पू) बताया गया है। बोरवेल की गहराई करीब 15 फीट बताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसडीएम हर्षल चौधरी मौके पर पहुंच गए है। उनके मुताबिक बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

जेसीबी से बोरवेल के आसपास खोदाई की जा रही है। गड्ढे के भीतर बच्ची तक आक्सीजन पहुंचाने के इंतजाम भी किए गए हैं। रस्‍सी के सहारे भी बच्‍ची को बोलवेल से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।जिले के प्रभारी मंत्री विश्‍वास सारंग ने घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों से फोन पर बात की और घटना के बारे में अपडेट लिया। उन्‍होंने युद्धस्‍तर पर बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। 

About rishi pandit

Check Also

पांच मशीनों की मदद से इंदौर-दाहोद रेल लाइन का काम समय पर पूरा होगा

इंदौर इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन परियोजना को शुरू हुए करीब 11 साल हो चुके हैं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *