Friday , May 10 2024
Breaking News

MP: मंगला एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप, डेढ़ घंटे चेकिंग के बाद रवाना किया

Madhya pradesh bhopal bhopal mangala express stopped at misrod after bomb alert: digi desk/BHN/भोपाल/ एर्नाकुलम से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली मंगला एक्सप्रेस में सोमवार शाम करीब पांच बजे बम की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन- फानन में ट्रेन को मिसरोद रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। तत्काल मौके पर रेल पुलिस बल और जीआरपी के साथ मिसरोद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूरी ट्रेन की चेकिंग के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

पुलिस के मुताबिक पांच बजे के करीब जीआरपी पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की जानकारी देकर फोन को काट दिया।

इस सूचना के मिलते ही आला अधिकारियों को सूचना दी गई, आनन फानन में मिसरोद रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल, जीआरपी और स्थानीय भोपाल पुलिस के मिसरोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

थोड़ी ही देर में डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी मौके पर पहुंची। पुलिस की टीमों ने मंगला एक्सप्रेस की आगे से लेकर पीछे तक हर बोगी को खंगाल डाला,लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।

यहां तक की ट्रेन की पेंट्री में रखे एक – एक सामान की पुलिस ने तलाशी ली गई,चेकिंग पूरी होने के बाद पुलिस टीमों को कुछ नहीं मिला। तसल्ली होने के बाद आला अधिकारियों को जानकारी दी गई। करीब डेढ़ घंटे की पुलिस चेकिंग के बाद मिसरोद से ट्रेन को रवाना किया गया।बताया गया है कि ट्रेन को पांच बजकर पांच मिनट पर रोका गया था और छह बजकर 38 मिनट पर रवाना किया गया।

तमिल जैसे आवाज वाला था सूचना देने वाला

जिस व्यक्ति ने फोन पर मंगला एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी थी , उसकी आवाज तमिल जैसे लग रही थी।उसने बम होने की सूचना देने के बाद फोन काट दिया था, जब पुलिस ने उस नंबर पर दोबारा से फोन किया तो उसने बात की और आवाज न आने पर रांग नंबर कहकर फोन काट दिया। बाद में पुलिस ने और प्रयास किए तो उसने फोन को बंद कर लिया गया है। अब पुलिस उसे कालर की जांच कर लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: 15 माह के मासूम ने खेलते समय निगल ली ब्लेड, गले में फंसी तो अटक गई सांसें, डॉक्टर्स ने बचाई जान

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंद्रह माह का मासूम बच्चा रोहित सिंह कल शाम घर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *