Sunday , December 22 2024
Breaking News

Weather Red Alert: हिमाचल, उत्तराखंड में हालात बिगड़े, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

National weather alert in india flood in sikar landslide in ramban 3 dead due to lightning in mainpuri: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की मार देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी राज्यों में कहीं भारी बारिश के कारण सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं, तो कहीं आसमानी बिजली जानलेवा साबित हो रही है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र, दिल्ली के क्षेत्रीय प्रमुख चरण सिंह के मुताबिक, अगले 2 दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट और दिल्ली में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।कश्मीर से लेकर केरल तक विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। सड़कें लबालब है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के लिए जारी अलर्ट में पर्यटकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। यहां लगातार भूस्खलन जारी है।

हिमाचल प्रदेश में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 मकानों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेशभर की 723 सड़कें बंद है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपील की है कि वे अगले 24 घंटे घरों से बाहर न निकलें, क्योंकि इस दौरान भारी बारिश का अलर्ट है।

पंजाब के मोहाली में सड़क पर चली नाव

पंजाब के मोहाली से खबर है कि यहां बारिश का पानी एक कॉलोनी में घुसने के बाद लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन छेड़ा गया। एनडीआरएफ की टीम ने नावों की मदद से लोगों को निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

दिल्ली में भारी बारिश, रिकॉर्ट टूटा

IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। राजधानी की सफदरजंग वेधशाला में शनिवार सुबह 08.30 बजे 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 के बाद से सबसे अधिक है।

हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा

कुल्लू व मंडी जिला में ब्यास समेत सभी नदियां उफान पर है। पूरे प्रदेश में कई सड़कें बाधित हैं। कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने के बाद रेलसेवा बाधित है। कालका में ही रेलगाड़ियां रोकी गई हैं।

शिमला के कुमारसेन में मलबे में दबने से दम्पति और बच्चे की मौत की हो गई है। कुल्लू जिले में व्यास नदी के बीच कुछ लोगों के फंसने की सूचना।

यूपी में आसमान से गिरी बिजली

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने बताया, आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।

पुंछ में जवान नदी में बहा, तलाश जारी

पुंछ के दुर्गम इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान नदी पार करते समय नायब सूबेदार कुलदीप सिंह अचानक आई बाढ़ में बह गए। पीआरओ रक्षा-जम्मू के मुताबिक, जवान की तलाश में ऑपरेशन चलाया गया है।

खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी

खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। जम्मू बेस कैंप में अधिकांश यात्रा ठहरे हुए हैं। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई और 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगी।

केदारनाथ यात्रा से लौट रहा वाहन गंगा में समाया, 6 लापता

तीर्थ यात्रियों को लेकर सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गया। घटना तब हुई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया। छह अन्य यात्री लापता है। सभी लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में लगातार भारी बारिश के बीच ब्यास नदी उफान पर है। भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर मंडी से कुल्लू की ओर यातायात प्रतिबंधित है।

खराब मौसम के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा 9 और 10 जुलाई को स्थगित कर दी गई है। कुल्लू उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया, भारी बारिश के लिए ‘रेड’ अलर्ट और पार्वती बाग से आगे यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा 9 और 10 जुलाई के लिए निलंबित कर दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

नए साल के जश्न को लेकर कैंप-होटलों की ओर से तैयारियां शुरू, भी तक पैंतीस फीसदी एडवांस बुकिंग कैंपों को मिली

ऋषिकेश नए साल के जश्न को लेकर कैंप-होटलों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *