Madhya pradesh bhopal mp companies of 24-states showed interest in mukhyamantri seekho kamao yojana: digi desk/BHN/भोपाल/ युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज़ पर आन जाब प्रशिक्षण की सुविधा के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में मध्य प्रदेश सहित 24 राज्यों की कंपनियों ने भी रुझान दिखाया है। इन कंपनियों ने योजना के पोर्टल में पंजीयन कराया है और प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए आगे आई हैं।
अब तक लगभग 10 हजार 432 प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया जा चुका है। वर्तमान स्थिति मे प्रतिष्ठानों द्वारा लगभग 34 हज़ार 785 प्रशिक्षण की सीट आरक्षित रखी गई है। यह पद प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
यह योजना युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार दोपहर 12 बजे भोपाल के रवींद्र भवन में एमएमएसकेवाय पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और युवाओं से संवाद भी करेंगे। योजना में इंजीनियरिंग, पालिटेक्निक, आइटीआइ और उच्च शिक्षा कालेज के विद्यार्थियों के साथ कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम का प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रसारण हो। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाते हुए स्टाइपेंड दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अथवा फ़ार्मेटिव एसेसमेंट के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोज़गार बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फार वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
योजना एक नजर में
- पंजीकृत प्रतिष्ठान — 10,432
- प्रकाशित पद– 34785
- पात्रता आयु– 18 से 29 वर्ष
- स्टाइपेंड–आठ से 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह
- शैक्षणिक योग्यता– 12वीं, आइटीआइ उत्तीर्ण या उससे उच्च शिक्षा