Raipur crime fraud of more than two crore rupees by exporting rice from chhattisgarh mastermind arrested: digi desk/BHN/रायपुर/ राइस एक्सपोर्ट करने के नाम पर छत्तीसगढ़ में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाला महाराष्ट्र ठाणे स्थित किआ एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. का डायरेक्टर अमित गोयल (उम्र 38 साल) को पुलिस गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है। वहीं पुलिस ने आज इसे कोर्ट में पेश किया। आरोपित ने रायपुर के थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत भगवती इंटरप्राइजेज के प्रापराइटर के साथ करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपित डायरेक्टर करोड़ों रुपये कीमत के चावल लेकर उसका भुगतान नहीं कर रहा था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से घटना से संबंधित दस्तावेज जब्त किया है। बता दें कि इस मामले में शामिल किआ एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. के अन्य डायरेक्टर अनिल मौर्य एवं ऋषभ मौर्य को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस पूरे घोटाले का मास्टमाइंड अमित गोयल है, जो इस घटना के बाद से फरार हो गया था।
दरअसल, प्रार्थी प्रशांत शर्मा ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोवा स्थित भगवती इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर है। प्रशांत शर्मा राइस मिल्स द्वारा उत्पादित चावल एवं चावल व्यावसायियों के बीच चावल खरीदने और बेचने का काम करता है। 20 जुलाई 2021 को महाराष्ट्र ठाणे स्थित राइस एक्सपोर्टर किआ एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा.लि. द्वारा चावल खरीदने के लिए आर्डर मिला था। जिसपर प्रार्थी ने धमतरी कुरूद स्थित राइस मिल्स – सिद्धी गणेश राइस इंडस्ट्रीज, केला राइस इंडस्ट्रीज, रोशन राइस इंडस्ट्रीज, मंगलमूर्ति एग्रो, अन्नपूर्णा एग्रो, माहेश्वरी राइस इंडस्ट्रीज, अनमोल एग्रोटेक एवं प्रतीक राइस इंडस्ट्रीज साहित अन्य राइस मिल के संचालाकों से संपर्क कर चावल का सौदा तय किया था।
सौदे के अनुसार किआ एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. ठाणे के डायरेक्टर अमित गोयल, अनिल मौर्य एव ऋषम मौर्य द्वारा प्रार्थी से चावल प्राप्त होने के बाद उस चावल को बाहर एक्सपोर्ट कर नियमित रूप से मुनाफा कमाया गया। किआ एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. ठाणे के डायरेक्टरों ने कुछ समय तक राइस मिल के संचालकों से चावल खरीदी की और नियमित रूप से कुछ रुपयों का भुगतान किया।
कुछ रुपयों का भुगतान कर राइस मिल संचालकों का जीता विश्वास
राइस मिल संचालकों का विश्वास जीतने के बाद उधारी में और अधिक चावल बार-बार मंगाता रहा। इस प्रकार ठाणे स्थित किआ एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. द्वारा कुल मूल्य 2 करोड़ 55 लाख 40 हजार 459 रुपये के चावल मंगाए गये जिसका भुगतान प्रार्थी सहित उपरोक्त राइस मिल संचालकों को देना बाकी है। प्रार्थी तथा उक्त सभी राइस मिल संचालकों ने किआ एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा.लि. ठाणे के डायरेक्टरों से बकाया रकम के भुगतान के लिए बार-बार सम्पर्क किया, लेकिन उनके द्वारा अनाकानी किया जाने लगा एवं प्रार्थी तथा उक्त राइस संचालकों से प्राप्त चावल को एक्सपोर्ट कर लाभ अर्जित किया गया।
प्रार्थी तथा उक्त राइस मिल के संचालकों को उसका भुगतान न कर उनके साथ अमानत में खयानत कर धोखाधड़ी कर ठगी किया गया। करोड़ों रुपये की ठगी की घटना को पुलिस गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की पतासाजी करने में जुट गई थी। इसी कड़ी में संलिप्त मुख्य आरोपित अमित गोयल की लोकेशन दिल्ली में मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपित अमित गोयल की पतासाजी करते हुए उसे दिल्ली के मोतीनगर से पकड़ा।