Maharashtra political crisis the exercise of taking over the party begins as ajit pawar said sharad pawar is our national president: digi desk/BHN/मुंबई/ महाराष्ट्र में अब NCP पर कब्जे की जंग शुरु हो गई है। अजित पवार जहां एक ओर शरद पवार का आशीर्वाद मांग रहे हैं, वहीं उनके आदेश के खिलाफ अपने लोगों को पार्टी का पदाधिकारी नियुक्त कर रहे हैं। सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया। इसके कुछ ही घंटों बाद NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र( प्रदेश अध्यक्ष) की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है। वहीं अनिल भाईदास पाटिल को हमने फिर से महाराष्ट्र विधानसभा में NCP का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है।
शरद पवार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष: अजित पवार
अजित एंड पार्टी ने जहां एक ओर खुलकर शरद पवार के खिलाफ बगावत की है, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताया है। NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं? वहीं NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारी उनसे (शरद पवार) हाथ जोड़कर विनती है कि पार्टी के बहुसंख्यक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा का वे आदर करें। उनका आशीर्वाद हम पर और पार्टी पर हमेशा बना रहे।
पार्टी पर कब्जे की कवायद
बगावत के बाद अजित पवार गुट ने पार्टी पर दावा करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि मुझे मीडिया से पता चला कि हमारे 9 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसे देखते हुए मैंने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर से जयंत पाटिल और जीतेन्द्र आव्हाड को डिसक्वालीफाई करने का अनुरोध किया है। बता दें कि शरद पवार गुट ने जयंत पाटिल को प्रदेश अध्यक्ष और जीतेन्द्र आव्हाड को विपक्ष का नेता और मुख्य सचेतक (Chief Whip) नियुक्त किया है।